राजस्थान

राजस्थान सरकार ने बढ़ाई पेयजल की शुल्क दरें

rajisthan drunking water राजस्थान सरकार ने बढ़ाई पेयजल की शुल्क दरें

जयपुर। राजस्थान में पेयजल की किल्लत की खबरों के बीच सरकार ने पानी महंगा कर दिया है। राजस्थान सरकार ने जल कनेक्शनों की नई दरों की घोषणा की है। बताते है कंहा कितनी बड़ी है दरें।

rajisthan drunking water राजस्थान सरकार ने बढ़ाई पेयजल की शुल्क दरें

राजस्थान सरकार की घोषणा के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर फ्लेट में रह रहे उपभोक्ताओं को मई से नई दरों में शुल्क का भुगतान करना होगा। विभाग हर श्रेणी के उपभोक्ताओं से दस फीसदी या उससे ज्यादा शुल्क वसूल करने की तैयारी में है।

इस आदेश को बीती रात जारी किया गया है। इस आदेश के अनुसार घरेलू जल उपभोग दरों से लेकर डुप्लीकेट बिल तक के शुल्क की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी दस फीसद की गई है। घरेलू जल उपभोक्ता पहले आठ हजार लीटर प्रतिमाह जल के उपयोग पर 1.56 रुपए प्रति हजार लीटर शुल्क देते थे।

अब उपभोक्ताओं को इसकी जगह 1.75 प्रति हजार लीटर न्यूनतम शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।

Related posts

शुरू होने वाला है राजस्थान की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र, राहुल ने लागाई अध्यक्ष के नाम पर मुहर

Rani Naqvi

विधानसभा में उठा गुर्जर आरक्षण का मुद्दा, आंदोलनकारियों ने रेल की पटरियों को पहुंचाया नुकसान

Trinath Mishra

हलाला के नाम पर दोस्त को सौंपी पत्नी, पीड़िता ने लगाई PM मोदी से गुहार

piyush shukla