featured देश राजस्थान राज्य

पुलिस की हिरासत में बाबा फलाहारी, बीमार बनकर अस्पताल में था भर्ती

falahari baba police

अलवर। बाबा फलाहारी को रेप की कोशिश के मामले में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फलाहारी बाबा पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की रहने वाली एक युवती ने रेप की कोशिश का आरोप लगाया है। युवती ने बाबा पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बाबा को अलवर के एक अस्पताल से गिरफ्तार किया है। रेप की कोशिश के आरोप में फंसे बाबा खुद को बीमार बता कर अस्पताल में भर्ती थे। इसी बीच शनुवार को पुलिस की टीम ने वहां पहुंचकर बाबा को हिरासत में ले लिया। बाबा को मेडिकल के लिए पुलिस फलाहारी को सरकारी अस्पताल में ले गई। जिसके बाद कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस बाबा से पूछताछ करेगी।

falahari baba police
falahari baba police

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के महिला थाने में पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि फलाहारी बाबा ने उसके साथ रेप की कोशिश की थी। पीड़िता के परिजन इस बाबा के शिष्य हैं। यह युवती जयपुर में रह कर कानून की पढ़ाई कर रही थी। बाबा की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट के एक वकील के यहां उसने अपनी इंटर्नशिप पूरी की थी। इंटर्नशिप खत्म होने के बाद पीड़िता बाबा का आशीर्वाद लेने 7 अगस्त को अलवर के दिव्य धाम पहुंची। उसने महाराज को तीन हजार रुपये की भेंट भी चढ़ाई। रक्षा बंधन का दिन होने की वजह से फलहारी बाबा ने उसे आश्रम में ही रुकने के निर्देश दिए। उससे कहा कि रात में उसे गुप्त दिव्य मंत्र दिया जाएगा। उसे हाई कोर्ट का जज बनाने का प्रलोभन भी दिया।

वहीं युवती का कहना है कि जब रात में युवती बाबा के कमरे में पहुंची, तो उसने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। पीड़िता के साथ छेड़खानी करते हुए रेप की कोशिश करने लगा। उसी समय किसी ने बाहर से दरवाजा खटखटा दिया। बाबा की पकड़ ढीली होने से लड़की तुरंत उसके चंगुल से छूटकर कमरे से भाग गई। लेकिन बाबा के प्रभुत्व के डर से उसने मुंह बंद रखा।

Related posts

पेगासस मामला : सुप्रीम कोर्ट ने गठित की 3 सदस्यीय समिति, 2 महीने के भीतर सौंपेगी अपनी रिपोर्ट

Neetu Rajbhar

जम्मू-कश्मीर: शोपिया में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड, दो आतंकी ढेर

mahesh yadav

संवाद से सामधान की ओर बढ़ेगा उत्तर प्रदेश, कोरोना की रोकथाम के लिए कार्यक्रम

Aditya Mishra