राजस्थान

राजस्थान फिर बना IPL सट्टे बाजारियों का अड्डा, पुलिस ने रंगे हाथो 6 को पकड़ा

ipl cricket satta राजस्थान फिर बना IPL सट्टे बाजारियों का अड्डा, पुलिस ने रंगे हाथो 6 को पकड़ा

जयपुर। वैशाली नगर की थाना पुलिस ने रविवार की रात 6 लोगों को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। ये लोग वैशाली में स्थित विनायक अपार्टमेंट में कोलकाता-मुंबई मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे।

ipl cricket satta राजस्थान फिर बना IPL सट्टे बाजारियों का अड्डा, पुलिस ने रंगे हाथो 6 को पकड़ा

गिरफ्तार किए जाने वालो में मनोज उर्फ मोनू बाधवा (35), लक्ष्मण शर्मा (25), दीपक (36), राकेश लाहोटी (40), तरुण अरोड़ा (25) शामिल हैं। ये सभी श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं और इनसे शामिल विजय (26) हनुमानगढ़ का रहने वाला है।

पुलिस उपायुक्त अशोक गुप्ता के मुताबिक उनको सूचना मिली थी की सेक्टर-9 के विनायक अपार्टमेंट में श्रीगंगानगर से आए कुछ लोग पिछले काफी वक्त से आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे है। सूचना मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त ने वैशाली नगर के निर्देश और थाना अधिकारी भोपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में कार्रवाई की और 6 लोगोम को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ये सामान किया बरामद

पुलिस ने इस अपार्टमेंट से एक लैपटॉप, तीन सूटकेस, एक एलईडी, एक डिश, एक लैंडलाइन फोन, फोन रिकॉर्डर, 29 मोबाइल और 15 लाख के हिसाब की पर्चियां बरामद की।

Related posts

नवजोत सिध्दू ने की राहुल गांधी से मुलाकात, राहुल को दी जन्मदिन की बधाई

Ankit Tripathi

बीजेपी सांसद महंत चांदनाथ का निधन, अपोलो अस्पताल में चल रहा था इलाज

Pradeep sharma

केजरीवाल के ‘विश्वास’ पर शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला

Pradeep sharma