यूपी

राज बब्बर ने पीएम मोदी को बताया नाग

rajbabar 1 राज बब्बर ने पीएम मोदी को बताया नाग

सहारनपुर। सहारनपुर पहुंचे अभिनेता और राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाग की संज्ञा देते हुए कहा कि वो धन कलश पर कुंडली मारकर बैठ गए है।  जिलाध्यक्ष शशि वालिया के आवास पर पत्रकाराें से वार्ता करते हुए हुए राज बब्बर ने कहा कि सहारनपुर गंगा-जमुनी तहजीब का पाेषक हाेने के साथ ही अपने हुनर के बल पर दुनियाभर की जरूरताें काे पूरा करने वाला शहर है। इस पर सहारनपुर वासियाें का शुक्रियादा करते हुए राजबब्बर ने नाेटबंदी के मुद्दे के साथ अपनी बात काे शुरु करते हुए कहा कि नाेटबंदी काे लेकर हालात पूरे देश में बेहद खराब हैं।

पूरा मुल्क, हिंदू, मुसलमान, सिख ईसाई, मजदूर, किसान, नाैकरीपेशा आज सभी लाेग अपने ही घर में चाेराें में की तरह रह रहे हैं। अपनी मेहनत की कमाई काे देखकर आज एेसा लगता है जैसे, बचपन में सुना करते थे कि साहब ये कमाई है ये कमाई का कलश है लेकिन उसके ऊपर नाग बैठा हुआ है। हम जानते थे कि यह पैसा हमारे है हमारे बुजुर्गाें का है, लेकिन नाग बैठा हुआ है ताे छू नहीं सकते।

साथ ही कहा, “हम बैंक में पैसे लेने जाते हैं ताे कभी यह नाग कहता है कि पैसा नहीं है। कभी कहता है किदाे हजार से अधिक मत निकालाे, कभी कहता है कि 24 हजार से अधिक नहीं मिलेंगे, कभी कहता है कि, पांच हजार से अधिक जमा नहीं कर सकते कभी कहता है कि ढाई लाख से अधिक जमा नहीं कर सकते। मेरी समझ में नही आता कि हमारी मेहनत की कमाई के लिए आज देश में कैसी भ्रष्टाचार की दुकान खाेल ली गई है।”
rajbabar
पत्रिका का दिया उदाहरण
राज बब्बर ने एक पत्रिका का उदाहरण देते हुए कहा कि 20 दिन पहले दुनिया के जिन 20 प्रभावशाली लाेगाें की सूची इस मैगजीन में जारी हुई थी उनमें नरेंद्र माेदी का भी नाम था। लेकिन दाे दिन पहले इसी मैगजीन के एडिटाेरियल में लिखा गया है कि नाेटबंदी क्रिमिनल है। समाज के उन लाेगाें के इसका बेहद नुकसान हाेगा जाे खेती-बाड़ी से जुड़े हुए हैं आैर लेबर है। राज बब्बर ने यह भी कहा कि, नाेटबंदी के बाद अब देश में आंखाे की शर्म खत्म हाे जाएगी। पहले लाेग आंखाे की शर्म में उधार दे देते थे आैर घर का राशन भी उधार आ जाता था लेकिन अब एेसा नहीं चलेगा।
भारत में 98 प्रतिशत कैश व्यवस्था है। सिर्फ दाे प्रतिशत लाेगाें की राह पर देश काे चलाना देश की जनता के साथ अन्याय है। इससे देश की इकानामी काे धक्का लगेगा। इस माैके पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद, जिलाध्यक्ष शशी वालिया आैर मुकेश चाैधरी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी में माैजूद रहे।
rp_vishal_saharanpur विशाल कश्यप, संवाददाता

Related posts

उम्मीदों वाली किट पाकर खिल उठा मोहनलालगंज के राहुल का चेहरा

Shailendra Singh

यूपी: कांग्रेस ने जारी की 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 16 महिला और 25 पुरुष उम्मीदवार शामिल

Rahul

प्रयागराज: मतगणना में लगाए गए कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ संपन्‍न  

Shailendra Singh