राजस्थान

जब ट्रेन में हुआ यात्री को बुखार तो ट्विट के जरिए मांगी मदद..

doctor जब ट्रेन में हुआ यात्री को बुखार तो ट्विट के जरिए मांगी मदद..

जोधपुर। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु की सोशल मीडिया पर सहायता की मुहिम का फायदा मंगलवार को तेज बुखार से पीडित एक बच्चे को हुआ। रेल में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बुखार पीड़ित अपने बच्चे के लिए मेडिकल सहायता के लिए रेल मंत्री से ट्विटर पर गुहार की। रेल मंत्री ने तुरंत निर्देश देते हुए बच्चे को ट्रेन में ही सहायता उपलब्ध कराई।

doctor जब ट्रेन में हुआ यात्री को बुखार तो ट्विट के जरिए मांगी मदद..

महावीर सिंह नामक रेल यात्री ने रेल मंत्रालय और रेल मंत्री सुरेश प्रभु को सुबह चार बजकर 53 मिनट पर ट्वीट कर बेटे को बुखार होने और मदद करने की गुहार की। इसके कुछ देर बाद रेलवे मंडल के अधिकारियों ने महावीर से फोन पर सम्पर्क किया और लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा दल भेजा। बेटे को उपचार मिलने पर महावीर सिंह ने रेल मंत्रालय और रेल मंत्री को मदद के लिए आभार भी व्यक्त किया।

Related posts

राजस्थान चुनाव: टिकट के लिए बिछने लगी कांग्रेस में बिसात

mohini kushwaha

विधानसभा का बजट सत्र आठ की बजाए होगा नौ मार्च तक चलेगा

Vijay Shrer

बंधुआ मजदूरी करने वाले बच्चों के लिये हम कितने सजग हैं?

Trinath Mishra