Breaking News खेल

राहुल ने कसा कोहली पर तंज, कहा- सिर्फ टैटू वाले खिलाड़ी मैच नहीं जिताते

rahul dravid and virat kohli राहुल ने कसा कोहली पर तंज, कहा- सिर्फ टैटू वाले खिलाड़ी मैच नहीं जिताते

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान राहुल द्रविड़ ने मौजूदा विराट कोहली को नसीहत देते हुए उनपर तंज कसा है। द्रविड़ ने कहा कि टीम की जीत दिलाने में सिर्फ टैटू वाले खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि बिना टैटू वाले खिलाड़ियों का भी योगदान होता है। उन्होंने कोहली पर तंज कसते हुए कहा कि जरूरी नहीं की जीत के लिए खिलाड़ी को माचौ मेन दिखना जरूरी है। द्रविड़ ने एक साहित्य महोत्सव के दौरान कहा कि विराट कभी-कभी ज्यादा आक्रमक हो जाते हैं।

rahul dravid and virat kohli राहुल ने कसा कोहली पर तंज, कहा- सिर्फ टैटू वाले खिलाड़ी मैच नहीं जिताते

उन्होंने कहा कि जब न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच से पहले मैने उनका जो बयान सुना उससे उनकी आक्रमकता झलकती है, लेकिन अगर वो विपक्षी टीम के सामने बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं तो ऐसा बयान देने में कोई हर्ज भी नहीं है।  उन्होंने कहा कि मैं कभी टैटू वाले विराट जैसा नहीं हो सकता, क्योंकि मैं कभी उनकी तरह हाथ पर टैटू नहीं बनवा सकता। कुंबले और कोहली के विवाद को लेकर द्रविड़ ने कहा कि कुंबले को कोच पद से इस्तीफा देना पड़ा ये काफी दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि ये सारी बात बाहर नहीं आनी चाहिए थी, लेजंड कुंबले के साथ जो हुआ वो बहुत असम्मानजनक है।

राहुल ने कुंबले के विवाद को लेकर कहा कि ड्रेसिंग रूम मे क्या हुआ मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन  जो भी हुआ वो बहुत गलत हुआ। खासकर अनिल जैसे सीधे व्यक्ति के साथ। द्रविड़ ने कहा कि आज के दौरे में कोच और कप्तान के बीच विवाद आम बाद हो गई है. कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि वे एक दूसरे से असहमत होते है. मेरे साथ भी ऐसा हो सकता है मैं भी अंडर-19 को कोच हूं. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बारे में उन्होंने कहा कि अगर सिलेक्टर उन्हें चुनते हैं तो वह जब तक चाहें खेल सकते हैं.

Related posts

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मनाया उत्तराखंड का 21 वां राज्य स्थापना दिवस

Samar Khan

रिश्तों की मजबूती के लिए खास है पीएम मोदी की म्यांमार यात्रा

piyush shukla

चावड़ी बाजार मंदिर में तोड़फोड़ मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

bharatkhabar