Breaking News featured देश राज्य

राहुल ने उठाए पीएम के कामकाज पर सवाल, पीएम के कार्यकाल में हुआ सिर्फ कुछ लोगों का विकास

rahul modi 1 राहुल ने उठाए पीएम के कामकाज पर सवाल, पीएम के कार्यकाल में हुआ सिर्फ कुछ लोगों का विकास

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर में जहां पीएम मोदी ने अंबाजी माता के दर्शन किए तो वहीं राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेस वार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के प्रधानमंत्री काल और गुजरात के मुख्यमंत्री के काल के रुप में किए कामकाज पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपना पॉजिशन इस चुनाव में मेंटेन नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा आत्मविश्वास है कि हम गुजरात का चुनाव भारी बहुमत के साथ जीतेंगे। गांधी ने पीएम को लेकर कहा कि उन्होंने इस चुनाव में भ्रष्टाचार और गुजरात के मुद्दों की बात नहीं की। उन्होने कहा कि पीएम के कार्यकाल में सिर्फ कुछ लोगो का ही विकास हुआ है।

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पीएम मोदी को नीच कहने वाले बयान को लेकर राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री पर वो गलत व अस्वीकार्य टिप्पणी थी और उसे में कभी स्वीकार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मणिशंकर के इस बयान को लेकर हमने उनके खिलाफ कार्रवाई की है, जोकि आप सबने देखी ही है। लेकिन मनमोहन सिंह भी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री रहे हैं, उन पर पीएम मोदी द्वारा की गई टिप्पणी भी अस्वीकार्य है, जिसे पीएम मोदी को स्वीकार्य करना चाहिए। किसानों के हितों को लेकर राहुल ने कहा कि जब किसान कहता है कि कर्जा माफ करो तो आप कहते हो कि ये हमारी पॉलिसी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने सरदार पटेल हेल्थ केयर की बात की है।

rahul modi 1 राहुल ने उठाए पीएम के कामकाज पर सवाल, पीएम के कार्यकाल में हुआ सिर्फ कुछ लोगों का विकास

छोटे कारोबारियों, दुकानदार की बात की है। उन्होंने कहा कि पिछले 22 साल में दुकानदाराे और कारोबारियों को कोई सपोर्ट नहीं दिया गया। राहुल ने एक बार फिर जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए कहा कि गुजरात के कारोबारियों का 50 फीसदी पैसा छिन लिया। पीएम ने एक बार फिर उद्योगपत्तियों को लाभ देने व अमित शाह के बेटे जय शाह द्वारा भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। राहुल ने देश के लिए नोटबंदी को पहला और जीएसटी को दूसरा झटका बताया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी निर्णय गुजरात की जनता की आवाज सुनकर लेंगे।

राहुल गांधी ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि मंदिर जाना मना है क्या? उन्होंने कहा कि वे हर जगह मंदिर जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं केदरनाथ मंदिर गया था, वो गुजरात में है क्या? उन्होंने कहा कि हमने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ किया। उन्होंने कहा आप हमारा रिकार्ड देखें, चाहे वो इकोनॉमिक ग्रोथ का हो, जॉब क्रियेशन का हो या फिर अन्य. राहुल गांधी ने कहा कि 22 सालों में एकतरफा विकास हुआ है। राहुल गांधी ने कहा कि राफेल डील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी-तक जवाब नहीं दिया।

Related posts

UP: तीन फीट के अजीम को मिली दुल्‍हनिया! आप भी जानिए कौन है लड़की

Shailendra Singh

कोरोना में अमेरिका को टक्कर देने के लिए चीन का नया कारनामा सामने आया..

Mamta Gautam

लखनऊ: बिजली कटौती पर सीएम योगी का बयान, कहा…

Shailendra Singh