देश

कश्मीर के हालात को लेकर राहुल ने पहले ही किया था जेटली को आगाह

hgjghj कश्मीर के हालात को लेकर राहुल ने पहले ही किया था जेटली को आगाह

चेन्नाई। कश्मीर में जिस तरह से हालात बने हुए है और काबू में आने का नाम नहीं ले रहे हैं। उसको हथियार बना कर राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल काल कहना है कि कश्मीर के हालात को लेकर उन्होंने कुछ महीने पहले ही इस बारे में रक्षा मंत्री अरूण जेटली को आगाह कर दिया था।

hgjghj कश्मीर के हालात को लेकर राहुल ने पहले ही किया था जेटली को आगाह

बता दें कि राहुल का कहना है कि करीब सात महीने पहले अरूण जेटली मुझसे मिले थे और मैंने उन्हें आगाह किया था कि कश्मीर के हाताल बिगड़ते जा रहे हैं। आप कश्मीर को सही तरिके से नहीं संभाल पा रहे हैं। कश्मीर को बचाने के बजाय आप उसे आग के हवाले कर रहे हैं। हालांकि उस वक्त अरूण जेटली ने ये कहकर राहुल को चुप कर दिया कि कश्मीर में हालात शांतिपूर्ण हैं।

राहुल गांधी ने कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि वो कश्मीर मुद्दे की आड़ में राजनीति कर रहे हैं। साथ हा राहुल ने ये भा कहा था कि एनडीए कश्मीर में राजनीतिक हितों के चलते देश के लिए मुसिबतें खड़ी कर रही है। राहुल ने कहा की कश्मीर भारत की ताकत है लेकिन एनडीए सरकार उसको देश की कमजोरी बनाने में लगी हुई है।

राहुल का ये बयान उस वक्त आया है जब गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ये आश्वासन दिलाया कि वो किसी भी किमत पर कश्मीर मुद्दे का समाधान निकालेंगे। राजनाथ ने कहा कि वो कश्मीर का स्थाई समाधान निकालेंगे राजनाथ ने कहा कि अगर हमें कश्मीर के लिए वार्ता करनी पड़ी और अगर कश्मीर वार्ता पहल के लिए तैयार है तो हम वार्ता करने को तैयार हैं।

Related posts

“सर्जिकल स्ट्राइक के लिए संघ की विचारधारा ने प्रेरित किया”

shipra saxena

यूपी सीएम ने कहा : अंडर ट्रेनी से ट्रेंड हो गया, सोचिए अब कितना काम करूंगा

shipra saxena

Delhi-NCR Pollution: दिल्ली और एनसीआर में फिर बढ़ा वायु प्रदूषण, गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI

Rahul