featured खेल राज्य

गुजरात में महिलाओं के अधिकार को लेकर राहुल गांधी ने उठाए सवाल

rahul gandhi

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर रविवार को ‘महिलाओं के अधिकार’ को लेकर सवाल किया है। राहुल ने 22 साल में भाजपा सरकार द्वारा गुजरात की महिलाओं से झूठे वायदे करने का आरोप लगाया हैं।

rahul gandhi
rahul gandhi

बता दें कि कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले न केवल रैलियों में बल्कि प्रतिदिन सुबह ट्वीट करके उनसे एक सवाल पूछने की रणनीति बनाई है। इसी के तहत राहुल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपना पांचवा सवाल पूछा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा कि 22 सालों का हिसाब गुजरात मांगे जवाब प्रधानमंत्री जी 5वां सवाल- न सुरक्षा, न शिक्षा, न पोषण, महिलाओं को मिला तो केवल शोषण, आंगनवाड़ी वर्कर और आशा, सबको दी बस निराशा।

वहीं गुजरात की बहनों से किया सिर्फ़ वादा, पूरा करने का कभी नहीं था इरादा। राहुल ने अपने इन सवालों का सिलसिला बुधवार को गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए 02 दिवसीय दौरे जाने के दिन शुरु किया था। राहुल गांधी पिछले चुनाव में भाजपा की ओर से घोषणा पत्र में किए गए चुनावी वादों की याद दिला रहे हैं ताकि भाजपा को उन्हीं के राज्य काम का हिसाब देना पड़े।

Related posts

जानिए: क्यों इस बिल को लेकर राजे सरकार झेल रही विरोध

Rani Naqvi

जन्मदिन स्पेशल: कुछ इस तरह फिल्मी है अनिल कपूर की लव स्टोरी

Rani Naqvi

थलसेना और वायुसेना के नए प्रमुखों का ऐलान होगा जल्द : मनोहर पर्रिकर

shipra saxena