featured Breaking News देश राज्य

बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ लड़ने वाले को मिलेगी टिकट- राहुल गांधी

rahul gandhi 1 बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ लड़ने वाले को मिलेगी टिकट- राहुल गांधी

साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में अपने-अपने उम्मीदवार का नाम तय करने में लगी हुई है। ऐसे में कांग्रेस की बात की जाए तो चुनाव में कांग्रेस अपना खासा दमखम दिखाने में लगी हुई है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव में बीजेपी के खिलाफ उतरने की रणनीति भी तैयार कर ली है। लेकिन अपने उम्मीदवारों को चुनने के लिए वह काफी सतर्क हो रखे हैं। उनका कहना है कि वह उन्हें ही टिकट देंगे जो बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ हो।

rahul gandhi 1 बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ लड़ने वाले को मिलेगी टिकट- राहुल गांधी
rahul gandhi

राहुल गांधी की तरफ से यह बात पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही गई है। इस दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने विकास नीति को फ्लाप करार दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विकास मॉडल पूरी तरप से फेल हो गया है। अक्सर सुनने को मिलता है कि कांग्रेस पार्टी पैसे लेकर टिकट देती है यह सवाल जब पार्टी कार्यकर्ता ने राहुल गांधी से किया तो उन्होंने कहा कि जिसने हाल ही में पार्टी को निचे गिराने के काम किया है उसे पार्टी कोई टिकट नहीं देगी।

राहु गांधी का दावा है कि गुजरात में बीजेपी सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। साबरवती रिवर फ्रंट पर उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण देश में बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आते ही किसान आत्महत्या, स्वास्थ्य, गरीबी तथा शिक्षा पूरी तरह से फेल हुई है। आपको बता दें कि बीजेपी यहां पर चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है लेकिन कांग्रेस की तरफ से भी कमर कस ली गई है। ऐसे में लग रहा है कि राहुल गांधी कुछ नया करने वाले हैं। जिससे वह गुजरात में अपनी जीत पक्की कर लें।

Related posts

शक्तिशाली भूकंप से हिला इंडोनेशिया, सौ से ज्यादा घरों को पहुंचा नुकसान, दो लोगों की मौत

Breaking News

दून विश्वविद्यालय में किया कई बड़ी परियोजनाओं का सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने लोकार्पण

piyush shukla

मध्यप्रदेश: हार के बाद भाजपा नेताओं का दर्द, विवादित बयान वायरल

Ankit Tripathi