featured Breaking News देश राज्य

नोटबंदी-GST को लेकर कांग्रेस कर रही है हल्ला बोल की तैयारी, राहुल ने बुलाई बैठक

rahul manmohan singh and modi नोटबंदी-GST को लेकर कांग्रेस कर रही है हल्ला बोल की तैयारी, राहुल ने बुलाई बैठक

गुजरात चुनाव को लेकर इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस के बीच खासा तनातनी का माहौल देखा जा रहा है। लेकिन चुनाव से हटकर भी कांग्रेस बीजेपी को घेरने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है। इसके लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बैठक का आयोजन किया है। इस बैठक में बडे़ नेता शामिल हो रहे हैं।

rahul manmohan singh and modi नोटबंदी-GST को लेकर कांग्रेस कर रही है हल्ला बोल की तैयारी, राहुल ने बुलाई बैठक

सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बैठक में जीएसटी और नोटबंदी के पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी। जानकारी है कि इस बैठक में बड़े नेता जैसे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पी. चिदंबरम, जयराम नरेश तथा राहुल गांधी जैसे अन्य नेता शामिल होंगे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि आगामी 8 नवंबर को नोटबंदी की सालगिरह के मौके पर बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी।

आपको बता दें कि 8 नवंबर को नोटबंदी का एक साल पूरा हो रहा है। इसको लेकर बीजेपी जहां जश्न मनाने की तैयारी कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से 8 नवंबर को काला दिवस मनाने की बात कही जा रही है। ऐसे में राहुल गांधी के ट्वीट भी इन दिनों खासा सुर्खियों में आ रहे हैं। राहुल गांधी की तरफ से पीएम मोदी के लिए कई ट्वीट किए जा रहे हैं।

Related posts

2022 में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर लापरवाही का हिसाब करेगी जनता: अंशु अवस्थी

Shailendra Singh

फतेहपुर में धर्मांतरण गैंग का गढ़, क्षेत्र में गुपचुप तरीके से होती थी एंट्री

Shailendra Singh

प्रतिद्वंदी टीम के लिए काल बने इस खिलाड़ी को सरकार देगी 25 लाख ईनाम

Vijay Shrer