featured Breaking News दुनिया

भाषण नहीं दिया, कश्मीर में मनमोहन सरकार ने आतंकवाद कम किया- राहुल गांधी

rahul gandhi 2 भाषण नहीं दिया, कश्मीर में मनमोहन सरकार ने आतंकवाद कम किया- राहुल गांधी

राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिका के बर्कले में उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित किया है। राहुल गांधी ने इस दौरान कश्मीर मुद्दे पर बात की है। उन्होंने कहा कि 9 साल तक उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, जयराम रमेश तथा पी चिदंबरम के साथ काम किया। उन्होंने अनुसार इस काम की शुरुआत हुई थी तब कश्मीर में आतंकवाद अपनी चरम सीमा पर था।

rahul gandhi 2 भाषण नहीं दिया, कश्मीर में मनमोहन सरकार ने आतंकवाद कम किया- राहुल गांधी
rahul gandhi

कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वहां कई पार्टियां हैं। उन्होंने कहा कि पीडीपी नए और युवा लोगों को राजनीति में लाई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन के बाद वहां हालात खराब होते चले गए हैं। उन्होंने कहा कि इस सब के बावजूद भी उन्होंने मिल कर काम किया और शांति के माहौल की स्थापना की। उन्होंने कहा कि 2013 में तत्काल पीएम मनमोहन सिंह ने कश्मीर में आतंकवाद को कम करने करने का काम किया और इस काम के लिए उन्होंने बड़े बड़े भाषण नहीं दिए।

राहुल ने कहा कि आतंकवाद को कम करने के साथ तत्काल पीएम ने वहां के लोगों का मन भी जीता था। राहुल गांधी का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों के बीच अगर कश्मीर में वह खड़े हैं तो इसका मतलब की वह सुरक्षित नहीं हैं, उन्होंने साफ तौर पर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 में उन्हें सुरक्षाकर्मियों के साथ कश्मीर में खड़ा होना पड़ा था लेकिन 2013 में वह कश्मीर में वहां के लोगों के साथ खड़े थे।

Related posts

PM Modi Mann Ki Baat: मन की बात के 98वें एपिसोड में बोले पीएम मोदी, विदेशों में बढ़ा भारतीय खिलौनों का क्रेज

Rahul

अल्मोड़ा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

pratiyush chaubey

वेब सीरीज ‘तांडव’ पर शहर-शहर हो रहा तांडव, योगी सरकार के मंत्री बोले- किसी के इशारे पर हो रहा काम

Aman Sharma