featured Breaking News देश

राहुल गांधी बने कांग्रेस के अध्यक्ष, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

new raga राहुल गांधी बने कांग्रेस के अध्यक्ष, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

नई दिल्ली। आज राहुल गांधी औपचारिक रुप से कांग्रेस के अध्यक्ष बन गए। राहुल गांधी ने अपने भाषण में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने बीजेपी पर देश को तोड़ने का आरोप लगाया और साथ ही कहा कि कांग्रेस जोड़ने का काम करती है। राहुल ने कहा कि वो 13 साल पहले राजनिति में आए थे। कांग्रेस देश को 21वीं सदी में लाई थी और वो मध्य युग में ले जा रहें हैं। यहां पर वो से उनका अर्थ बीजेपी था। बीजेपी पर हमलावर होते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सिर्फ आग लगाने का काम करती है।

कांग्रेस पार्टी और अपनी बात करते हुए राहुल ने ये भी कहा कि हम नफरत की राजनीति नहीं करते। हम उनके लिए लड़ते हैं जो अकले नहीं लड़ सकते।उन्होंने ये भी कहा कि दमनकारी ताकतें लोकप्रियता से नहीं जोड़-तोड़ से जीतती हैं। एक बार देश में आग लग जाए तो बुझाना मुश्किल हो जाएगा।बीजेपी पूरे देश में आग और हिंसा फैला रही है।

राहुल गांधी अपने पूरे भाषण के दौरान बीजेपी पर अक्रामक बने रहे। राहुल गांधी ने बीजेपी को नफरत की सरकार बताया। कांग्रेस के बारे में बात करते हुए कहा कि हम कांग्रेस को ओल्ड-यंग गैंड पार्टी बनाएंगे।

 

 

 

Related posts

PDS के केरोसीन पर जुलाई में 6.82 रुपये प्रति लीटर का होगा नुकसान

Pradeep sharma

बिहार में राज्य सरकार ने लगाई एक लाख पंचायत प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली पर रोक

Rani Naqvi

कल है चेयरमैन पद के नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन, अब तक भरे कुल 173 नामांकन

Trinath Mishra