featured देश राज्य

महंगी गैस, काम दो वर्ना खाली करो सिंहासन: राहुल गांधी

rahul gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 16 महीने में 19 बार एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है। दरअसल सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर साढ़े चार रुपए तक महंगा हो गया है। सब्सिडी युक्त 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर की नई कीमत अब 495.69 रुपए होगी।

rahul gandhi
rahul gandhi

बता दें कि राहुल गांधी ने रविवार को एक न्यूज रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘महंगी गैस, महंगा राशन बंद करो खोखला भाषण; दाम बांधो, काम दो वर्ना खाली करो सिंहासन’। सरकार ने सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमतों में 4.50 रुपये प्रति सिलिंडर के हिसाब से इजाफा कर दिया है। गैर सब्सिडी वाले सिलिंडरों की कीमत भी बढ़ा दी गई है। इसके हिसाब से अब इसके लिए 93 रुपये अधिक चुकाने पड़ेंगे। इसके अलावा जेट फ्यूल की कीमत में भी 2 फीसदी का इजाफा हुआ है। सीधा मतलब यह है कि आपके किचन का बजट और एयर टिकट, दोनों ही महंगा होने जा रहा है। राहुल के इस ट्वीट को 16 हजार लोग लाइक कर चुके हैं।

वहीं उल्लेखनीय है कि सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी और एटीएफ की कीमतों को संशोधित करती हैं। यह पिछले माह तेल की औसत कीमत और विदेशी मुद्रा विनिमय दर पर निर्भर करती है। राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा पर लगातार हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा के विकास के वादे को खोखला, विकास पागल हो चुका, जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बता चुके हैं। राहुल छह नवंबर को हिमाचल प्रदेश में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। ये रैलियां सिरमौर, चंबा और कांगड़ा में होंगी। राज्य में मतदान नौ नवंबर को होना है।

Related posts

ब्रजघाट बनेगा उत्तर प्रदेश का नया हरिद्वार

Saurabh

हाईकोर्ट में जजों की नियुक्तिः सरकार ने 43 नामों को वापस भेजा

Rahul srivastava

कर्नाटक उपचुनाव 2018 में ऐसे कांग्रेस से बदला ले सकती है कांग्रेस

Rani Naqvi