featured Breaking News देश राज्य

गुजरात यात्रा: राहुल का वार, ‘जीएसटी से बढ़ी देश में बेरोजगारी’

rahul gandhi 2 गुजरात यात्रा: राहुल का वार, 'जीएसटी से बढ़ी देश में बेरोजगारी'

जहां एक तरफ गुजरात में पीएम मोदी ने चुनावी माहौल अपनी तरफ किया था तो अब फिर से कांग्रेस गुजरात में जनता को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। दरअसल 15 दिनों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी फिर से गुजरात पहुंच गए हैं। गुजरात में तीन दिवसीय यात्रा शुरू होने के साथ सबसे पहले उन्होंने बीजेपी को अपने निशाने पर लिया।

rahul gandhi 2 गुजरात यात्रा: राहुल का वार, 'जीएसटी से बढ़ी देश में बेरोजगारी'
rahul gandhi attack on modi government

राहुल गांधी सबसे पहले मध्य गुजरात के खेड़ा पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पीएम मोदी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि पीएम ने किसी से सलाह ना लेते हुए जीएसटी को लागू कर दिया है। जीएसटी को आधार बनाकर राहुल ने पीएम पर खूब निशाना साधा। राहुल ने कहा कि जीएसटी के कारण देश में बेरोजगारी काफी बढ़ गई है और जीएसटी ने लोगों का बेरोजगार कर दिया है। उन्होंने कहा कि 18 प्रतिशत से ज्यादा जीएसटी का विरोध किया गया था।

राहुल गांधी जहां पहले सौराष्ट्र में लोगों के बीच होकर आए थे तो अब वह मध्य गुजरात में चुनावी माहौल बनाने जा रहे हैं। सोमवार से मध्य गुजरात में राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यहां आकर वह संतराम मंदिर जाएंगे जोकि सांप्रदायिक सौहार्द तथा भाई-चारे के लिए पहचाना जाता है। यात्रा के दूसरे दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष वडोदरा में बाबासाहेब अंबेडकर की भूमि पर जाने वाले हैं तथा तीसरे दिन राहुल गांधी दाहोद में कबीर मंदिर के दर्शन करेंगे।

आपको बता दें कि कांग्रेस के हाथों से गुजरात में सत्ता जाने के बाद कांग्रेस ने सत्ता का मुंह गुजरात में अभी तक नहीं देखा है। इसलिए अब कांग्रेस किसी भी तरह अपना वनवास तोड़ना चाहते है लेकिन विधानसभा चुनाव में जीतना बीजेपी की नाक का सवाल है। ऐसे में दोनों तरफ से सरगर्मियां इन दिनों अपने चरम पद पर है। बीजेपी ने अपनी सत्ता को बचाने के लिए जी जान लगा दी है लेकिन कांग्रेस की तरफ से चुनावी स्टंट लगातार किए जा रहे हैं।

Related posts

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित कोरोना पॉजिटिव, दोपहर 12 हुए थे अस्पताल में भर्ती

Rani Naqvi

ईवीएम मामले पर मोइली ने कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा किया

kumari ashu

राम मंदिर ट्रस्ट जमीन मामले में राहुल गांधी का तंज, कहा श्रीराम स्वयं न्याय है, सत्य है, धर्म हैं

Shailendra Singh