featured Breaking News देश राज्य

विश्व बैंक रिपोर्ट पर घमासान, भिड़े राहुल-जेटली

arun jaitly and rahul gandhi विश्व बैंक रिपोर्ट पर घमासान, भिड़े राहुल-जेटली

इन दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच तीखी नोंकझोक देखी जा रही है। विश्व बैंक की रिपोर्ट को लेकर दोने नेताओं के बीच खासा टकराव देखने को मिल रहा है। जहां बीजेपी की तरफ से विश्व बैंक के इंडेक्स में भारत की रैकिंग में सुधार आने से बेहद खुश है तो दूसरी तरफ कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रही है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा की यूपीए और एनडीए सरकार में फर्क इतना है कि पहले ईज ऑफ डूइंग करप्शन होता था और अब ईज ऑफ डूइंग बिजनेस होता है।

arun jaitly and rahul gandhi विश्व बैंक रिपोर्ट पर घमासान, भिड़े राहुल-जेटली
arun jaitly attack on rahul gandhi

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘सबको मालूम है “ease of doing business” की हकीकत, लेकिन ख़ुद को खुश रखने के लिए “Dr Jaitley” ये ख्याल अच्छा है’ यह ट्वीट एक गालिब के शेर को ध्यान में रख कर लिखा गया है। शेर में लिखा गया है कि ‘हमको मालूम है जन्नत की हकीकत, लेकिन दिल को बहलाने के लिए गालिब ख्याल अच्छा है’

आपको बता दें कि विश्व बैंक की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत की रिपोर्ट में सुधार देखा गया है। इस रिपोर्ट में भारत को 100वें पायदान पर खड़ा किया गया है, इससे पहले भारत की स्थान 130वें स्थान पर था। रिपोर्ट आने के बाद ही जेटली ने मीडिया को संबोधित किया था और कहा था कि भारत अकेला ऐसा देश है जिसका ढांचागत सुधार का जिक्र विश्व बैंक की रिपोर्ट में किया गया है। हालांकि इसके बाद राहुल गांधी की तरफ से एक बार फिर से जेटली पर तंज कसा गया था।

Related posts

अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी का निधन, फेल हुई थी किडनी

Aditya Gupta

रविवार को नॉर्थ ईस्ट में भारी बारिश और दिल्ली राजस्थान में धूल भरी आंधी की संभावना

Rani Naqvi

दिल्ली एनसीआर पर चढ़ी कोहरे की चादर, जानें आने वाले सप्ताह का हाल

Aman Sharma