Breaking News यूपी

वाराणसी में राहुल और अखिलेश करेंगे रोड शो

rahul and akhliesh वाराणसी में राहुल और अखिलेश करेंगे रोड शो

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब आखिरी पड़ाव पर आ गए है। चुनाव के आखिरी पड़ाव में अब सभी राजनेताओं की निगाहें पूर्वांचल पर बनी हुई है। सियासी घमासान के आखिरी पड़ाव में ही सही आखिरकार वाराणसी में राहुल और अखिलेश के रोड शो के लिए मंजूरी मिल गई है।

rahul and akhliesh वाराणसी में राहुल और अखिलेश करेंगे रोड शो

वाराणसी सहित पूर्वांचल के विभिन्न जिलो के सीटों को ध्यान में रख दोनो दलो के शीर्ष नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संयुक्त रोड शो के लिए तैयारियों में जुट गए है। दोनो नेता दो संयुक्त जनसभा एवं ‘रोड शो’ चार मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करेंगे।

बुधवार को कांग्रेस के स्थानीय जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने बताया कि रोड-शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए दोनो दल के कार्यकर्ता मिलकर पुरी तैयारी कर चुके है। पार्टी के प्रवक्ता प्रो. सतीश राय की मानें तो यह रोड शो आाखिरी चरण के मतदान में निर्णायक साबित होगा। बताया कि गठबंधन के दोनो शीर्ष नेता सेवापुरी एवं रोहनिया और शिवपुर तथा अजगरा विधानसभा क्षेत्रों में दो अलग-अलग सभाओं को संयुक्त रूप से संबोधित करने के बाद वाराणसी के प्रमुख मार्गों पर चुनावी ‘रोड शो’ करेंगे। बताया कि दोनों नेताओं के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्त्ताओं में भारी उत्साह है और इसको सफल बनाने के लिए वे जी जान से जुटे हैं।

बता दें कि इससे पहले दोनो शीर्ष नेताओं का बीते 11 फरवरी और फिर 27 फरवरी को ‘रोड शो’ तय था लेकिन कुछ कारणो से स्थगित हो गया था। अब रोड शो की तीसरी तिथि तय होनें पर कार्यकर्ता फिर से उत्साहित है। रोड शो के लिए मुख्यमंत्री के आने की अधिकृत सूचना भी आ गयी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सेवापुरी और रोहनिया में और अजगरा शिवपुर के मुनारी गांव में संयुक्त जनसभा के बाद अपरान्ह में कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेगे। यहां रोड़शो के लिए तैयार विशेष वाहन पर सवार होकर दोनो नेता कचहरी स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंचेंगे। यहां संविधान निर्माता के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोडशो का आगाज करेंगे। लगभग 15 किमी का रोड शो कचहरी, वरूणापुल नदेसर चौकाघाट, गोलगढ्ढा, पीलीकोठी, मैदागिन, बुलानाला, चौक होते हुए बीएचयू सिंह द्वार तक जाएगी।

Related posts

लखनऊ से राजनाथ सिंह ने किया नामांकन, बोले एक बार फिर बनेगी मोदी सरकार

bharatkhabar

ताजमहल को तोड़ने का विवाद बयान देकर फिर फंसे आजम खां

piyush shukla

बलरामपुर: सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण, 30 लाख किसानों को मिलेगा लाभ

Saurabh