September 8, 2024 5:57 am
featured यूपी

‘ब्राह्मण एक बीमारी?’… MLC दिनेश सिंह के वायरल ऑडियो पर गरमाई यूपी की सियासत

‘ब्राह्मण एक बीमारी’… MLC दिनेश सिंह के वायरल ऑडियो पर गरमाई यूपी की सियासत

रायबरेली: उत्‍तर प्रदेश में एक वायरल ऑडियो के कारण सियासत गरमा गई है। इस ऑडियो में ब्राह्मण को ‘बीमारी’ बताया जा रहा है।

वायरल ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रताप सिंह का है। इस ऑडियो के वायरल होने से ब्राह्मण समाज में नाराजगी है। यहां तक कई संगठनों की ओर से एमएलसी द्वारा माफी मांग जाने की मांग भी की जा रही है।

एमएलसी व तत्‍कालीन सीओ के बीच बातचीत का दावा

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे ऑडियो में एमएलसी द्वारा जिस व्यक्ति से बातचीत हो रही है, दावा है कि वह तत्‍कालीन सीओ विनीत सिंह हैं।  बातचीत में जांच की फाइलों को लेकर चर्चा हो रही है। इसी दौरान ‘ब्राह्मण एक बीमारी’ है, कहते हुए सुना जा रहा है। दावा है कि यह बात एमएलसी दिनेश सिंह की ओर से कही जा रही है। हालांकि, भारत खबर इसकी पुष्टि नहीं करता।

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो करीब दो साल पुराना है। इसमें सदर विधायक अदिति सिंह पर हुए हमले से जुड़े मुकदमे को लेकर बातचीत हो रही है। हालांकि, जिस पुलिस अफसर की बात हो रही है, गत वर्ष उनका ट्रांसफर हो चुका है।

एमएलसी ने बताई विरोधियों की साजिश

वहीं, वायरल हो रहे इस ऑडियो को एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह विरोधी की साजिश बता रहे हैं। एमएलसी का कहना है कि, उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि, विरोधी इसमें कभी भी सफल नहीं हो सकेंगे। एमएलसी दिनेश सिंह ने ऑडियो उनका होने से इनकार किया है।

Related posts

सरकार ने प्रदेश के कई निगमों,आयोगों, समितियों एवं परिषदों में अध्यक्ष एवं उपाघ्यक्षों की तैनाती की

mahesh yadav

मेरठ में स्वाइन फ्लू का कहर, एक की मौत

Pradeep sharma

भगवान ऋषभदेव का मंदिर, जहां एक साथ होते हैं 24 जैन तीर्थकरों के दर्शन, ये है अनोखी बात

Aditya Mishra