featured Breaking News मनोरंजन

नहीं रहीं शास्त्रीय संगीत की गायिका राधा विश्वनाथन, अस्पताल में हुआ निधन

vish नहीं रहीं शास्त्रीय संगीत की गायिका राधा विश्वनाथन, अस्पताल में हुआ निधन

नई दिल्ली। भारत रत्न से सम्मानित दिंवगत एमएस सुब्बुलक्ष्मी की बेटी और कर्नाटक के शास्त्रीय संगीत की गायिका राधा विश्वनाथन का अस्पताल में निधन हो गया। 83वर्षीय गायिका ने मंगलवार को एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली।उन्हें बेंगलुरु के फोर्टिस अस्पताल में भारती कराया गया था। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

 

vish नहीं रहीं शास्त्रीय संगीत की गायिका राधा विश्वनाथन, अस्पताल में हुआ निधन

राधा विश्वनाथन के बेटे श्रीनिवासन ने फेसबुक पर जानकारी देते हुए लिखा कि अमानी मनादो मान्यो लोकस्वामी त्रिलोकद्रुथ’ गाने वाली आवाज, अब उनकी मां (एम एस सुब्बुलक्ष्मी) की आवाज में खो चुकी है।राधा विश्वनाथन अपनी मां के साथ देश-विदेश के कई संगीत कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुकी थीं।

उनको दो पोतियां एस. ऐश्वर्या और एस. सौंदर्या भी हैं। श्रीनिवासन की पत्नी गीता ने बताया कि उन्हें ठंड में सांस लेने सबंधी दिक्कत होती थी और मंगलवार शाम उनकी हालत बेहद खराब हो गई। उन्होंने 11 बजकर 50 मिनट पर अंतिम सांस ली।

Related posts

दिल्ली मेट्रो तीन रूट्स की ट्रेनों में करने जा रही बड़े बदलाव, यात्रियों को मिलेगी भीड़ से निजात

Saurabh

Assembly Election Results 2023: त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी आगे, मेघालय की मतगणना का हाल

Rahul

रोड बनाने में इस्तेमाल होगा दिल्ली के गाजीपुर का कचरा : नितिन गडकरी

shipra saxena