Breaking News featured बिहार राज्य

बिहार में वार-पलटवार जारी, राबड़ी बोली हां पूरे देश का माल है हमारा

maal बिहार में वार-पलटवार जारी, राबड़ी बोली हां पूरे देश का माल है हमारा

पटना। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार के ट्वीट पर पलटवार किया है। राबड़ी ने कहा कि हम मानते हैं कि पूरे देश का माल मेरा है, लेकिन सुशील मोदी और नीतीश कुमार को अपनी संपत्ति का खुलासा भी करना चाहिए। राबड़ी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव पूरे देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता है। उन्होंने सुशील मोदी द्वारा बिंदी यादव को आरजेडी नेता बताए जाने को लेकर कहा कि सुमो पहले अपना ज्ञान बढ़ा लें, उसके बाद बयान दे। उन्होंने कहा कि बिंदी यादव आरजेडी के नहीं जेडीयू के नेता है।

maal बिहार में वार-पलटवार जारी, राबड़ी बोली हां पूरे देश का माल है हमारा

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार में हो रही घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि इन दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी घोटालों की माला पहने हुए हैं। बिहार में लगातार घोटालों के खुलासे हो रहे हैं। व्यापारियों की हत्या की जा रही है तो अब नैतिकता कहां चली गई। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा था कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिजनों पर निशाना साधा था। केंद्र सरकार द्वारा लालू की जेड श्रेणी की सुरक्षा हटाये जाने को लेकर नीतीश ने तंज कसते हुए कहा था कि जान कि चिंता, माल-मॉल की चिंता, सबसे बड़ी देशभक्ति है।

Related posts

हैदराबाद टी-20 : भारत-वेस्टइंडीज पहला मैच आज राजीव गांधी स्टेडियम में

Trinath Mishra

दीवाली के दिन रात 10 बजे के बाद नहीं चलेगी मेट्रो

shipra saxena

मेनका गांधी ने सुलतानपुर से भरी हुंकार, बोलीं मायावती तो 15 करोड़ में बेचतीं हैं टिकट, उनके पास 77 घर है

bharatkhabar