featured पंजाब राज्य

पंजाब: कर्ज के अभाव में दो किसानों ने की आत्महत्या

news 11 suicide drugs पंजाब: कर्ज के अभाव में दो किसानों ने की आत्महत्या

जालंधर। देश में किसानों की आत्महत्या का सीलसीला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कर्ज के अभाव के चलते पंजाब के दो किसानों ने आत्महत्या कर ली है। पंजाब केस जालंधर में गड़ी बख्शा गांव में कर्ज से परेशाम मंगल सिंह ने आत्महत्या कर ली है। मंगल की मृत्यु के बात उसके परिवार में शौक की लहर दौड़ पड़ी है।

news 11 suicide drugs पंजाब: कर्ज के अभाव में दो किसानों ने की आत्महत्या

मृतक किसान मंगल की पत्नी हरजीत कौर ने नम आखों से बताया कि हमारे पास दो एकड़ जमीन है, जिस पर पांच लाख का कर्ज चढ़ा हुआ है। पांच लाख जैसी मोटी रकम न चुकाने के चलते वो काफी परेशान रहने लगे थे। इसी परेशानी के चलते उन्होंने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

वहीं जलांघर के ही गुरु हरसहाय के गांव चक्का पंजेके में युवक किसाम गुरमीत सिंह ने कीटनाशक दवाई नगल कर अपने जीवन की गाड़ी को रोक लिया। गुरमीत की पत्नी माया देवी के मुताबिक उनके पास दो एकड़ जमीन है, जिस पर लाखों रुपये का कर्ज था। इसी परेशानी के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। बता दें कि मृतक के दो बच्चें भी हैं।

Related posts

राम मंदिर मामले में कोर्ट के बाहर सेटलमेंट नहीं है मंजूरः जिलानी

kumari ashu

एम्स के डायरेक्टर बोले छोटे लॉकडाउन से काबू नहीं आएगा कोरोना, मुंबई में 13 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक लॉकडाउन

Rani Naqvi

राजस्थान के राज्यसभा चुनाव में नया ट्विस्ट , चार सीटों पर पांच उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

Rahul