Breaking News पंजाब राज्य

पंजाब: हिंदू नेताओं की हत्या को अंजाम देने वाले शेरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

sharpshooter shera arrested 1510376755 पंजाब: हिंदू नेताओं की हत्या को अंजाम देने वाले शेरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमृतसर।  हाल ही में पंजाब में हिंदू नेताओं की हत्या के बाद से सर उठा रहे बब्बर खालसा के आतंकवादियों को लेकर पुलिस को  कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हिंदू नेताओं की हत्या करने वाले शार्प शूटर हरदीप सिंह को फतेहगढ़ साहिब के पास से धर दबोचा है। पुलिस को उसके पास से पांच पिस्तोल, 60 कारतूस और तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इस बात का खुलासा पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया। डीजीपी ने बताया कि इन केसों में ये पांचवी गिरफ्तारी है। आरोपी फतेहगढ़ के माजरी गांव का रहने वाला है।  sharpshooter shera arrested 1510376755 पंजाब: हिंदू नेताओं की हत्या को अंजाम देने वाले शेरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीजीपी ने बताया कि हमें सुबह पांच बजे उसकी फतेगढ़ साहिब में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद हमने तुरंत सतर्कता बरतते हुए उसकी घेराबंदी की और सुबह साढे सात बजे उसे जिम के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि हरदीप ने बचने के लिए अपने जेब से पिस्तौल निकाल कर फायरिंग करने का प्रयास किया, लेकिन वो ये सब करता इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस को तीन मोटरसाइकल और एक नौ एमएम पिस्टल, एक 32 बोर, एक तीस बोर, एक 315 बोर और एक स्विस मेड एयर पिस्टल और साठ कारतूस भी बरामद हुए हैं।
डीजीपी ने कहा कि  बरामद किए गए मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल आरएसएस के पदाधिकारी ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा और शिव सेना नेता दुर्गा गुप्ता की हत्या में इस्तेमाल हुआ था।  आपको बता दें कि हिंदूव नेताओं की हत्याओं के मामले में पुलिस ने कुछ दिन पहले ही चार आरोपियों जिम्मी सिंह, जगतार जौहल, धर्मेंद्र गुगनी और रामदीप सिंह को गिरफ्तार किया था। इन्ही से मिली जानकारी के आधार पर शेरा को पकड़ा गया है। डीजीपी ने कहा कि शेरा को पकड़ने के लिए बटाला, मोगा और खन्ना की पुलिस ने सुबह से ही जाल बिछा रखा था।

Related posts

रावसाहेब दानवे के दावे में है कितना दम? कहा- महाराष्ट्र में 3 महीने में BJP बना लेगी सरकार

Hemant Jaiman

कोरोना महामारी से बदली बजट सत्र की प्रकिया, जानें क्यों इस बार नहीं छपेंगे बजट दस्तावेज

Aman Sharma

शीतकालीन सत्र के आखिरी तीन दिन सदन में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी

shipra saxena