पंजाब

जल्दी ही बेघर लोगों को पंजाब सरकार देगी मुफ्त घर

amrinder singh जल्दी ही बेघर लोगों को पंजाब सरकार देगी मुफ्त घर

चंडीगढ। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार को बने एक महीना पूरा हो चुका है। बीते एक महीने के दौरान सरकार ने कई अहम फैसले लिए है। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही है कि कैप्टन सरकार जल्द ही अपने बेघर लोगों को घर मुहैया कराने के वादे को अमली जामा पहनाने वाली है। सरकार ने इसके लिए तैयारियां भी शुरु कर दी है।

amrinder singh जल्दी ही बेघर लोगों को पंजाब सरकार देगी मुफ्त घर

जानकारी के मुताबिक सरकार ने अवैध कॉलोनियों को नियमित करने और वहां बसे लोगों के नाम मालिकाना अधिकार तबदील करने के लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में कमेटी को गठित करने को कहा है। वहीं ये भी कहा जा रहा है समीक्षा बैठक में सरकार ने इस काम के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दे दिए है। इसके साथ ही अमरिंदर सरकार अलॉटमेंट में अनुसूचित जाति को 30 फीसदी आरक्षण के वादे को भी लागू करने का फैसला किया है।

इसके अलावा एमआईजी घरों को खरीदना, उनके नवीनीकरण के लिए परिवारों को सब्सिडी वाले कर्ज देना का भी फैसला लिया गया है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में प्रमोटर्स को नो ड्यू सर्टिफिकेट के आधार पर प्रोजेक्टों की अलॉटमेंट सहित और कई कदम उठाने का कदम उठाया गया है।

Related posts

अमृतसर से होगा भाजपा-अकाली दल के चुनावी समर का आगाज़

piyush shukla

पंजाब बीजेपी में बड़ा बदलाव, श्वेत मलिक को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

lucknow bureua

छठी गिल रिपोर्ट तैयार, खैहरा-मान पर दर्ज झूठे मामले वापस लेगी सरकार

lucknow bureua