Breaking News featured पंजाब राज्य

पंजाब: ईडी ने पंजाबी सिंगर शैरी मान को भेजा समन, कार्यालय में पेश होने को कहा

12507670 1142602212418643 3352824717259244147 n पंजाब: ईडी ने पंजाबी सिंगर शैरी मान को भेजा समन, कार्यालय में पेश होने को कहा

चंडीगढ़।  पंजाबी सिंगर शैरी मान के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस जारी कर उन्हें गुरुवार को ईडी के कार्यालय में पेश होने का हुक्म सुनाया है। बता दें कि पहले भी मान को समन भेजा गया था, लेकिन तब वो पेश नहीं हुए थे। वहीं अब ईडी ने उन्हें दूसरी बार समन भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने ये समन पंजाब के मोहाली में एक रेड के दौरान मिले कागजातों में पंजाबी सिंगर का नाम और नंबर सामने आने के बाद भेजा गया है। इसी के आधार पर ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।12507670 1142602212418643 3352824717259244147 n पंजाब: ईडी ने पंजाबी सिंगर शैरी मान को भेजा समन, कार्यालय में पेश होने को कहा

दरअसल जून 2017 में मोहाली में ईडी ने सी बर्ड इमीग्रेशन कंपनी में छापेमारी की थी। कंपनी में छापेमारी के अलावा ईडी ने कंपनी के प्रबंधकों के घरों को भी खंगला था। छापेमारी के दौरान ईडी को 20 लाख रुपये की नगदी और जाली स्टैंप मिली थी, जोकि तहसीलदार औक कार्यकारी मजिस्ट्रेट के नाम पर थी।  कंपनी प्रबंधन पर आरोप था कि वह फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करते थे।

फेज-10 स्थित सी-बर्ड इमीग्रेशन कंपनी के ऑफिस और उसके प्रबंधकों के फेज-9 और 10 में घर पर जांच की गई थी। ईडी ने मामले को फेज-11 पुलिस को सुपुर्द कर दिया था। वहीं रेड के दौरान जांच एजेंसी ने वहां से कई दस्तावेज जब्त किए थे। इनकी जांच के दौरान एक पंजाबी सिंगर का नाम सामने आया। एक डायरी में उनका नाम और मोबाइल नंबर के अलावा उनके ट्रांजेक्शन की जानकारी थी।

Related posts

मॉब लिंचिंग के खिलाफ जुलूस निकालना पड़ा भारी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

bharatkhabar

अम्बेडकर नगर- जलालपुर तहसील क्षेत्र के अशरफपुर मजगवा गाँव दबंगों ने किया तालाब पर कब्जा

piyush shukla

ISRO: भारत ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, इसरो का PSLV-C56 रॉकेट लॉन्च, अंतरिक्ष में 7 सैटेलाइट को भेजा गया

Rahul