Breaking News featured पंजाब राज्य

पंजाब के मुख्यमंत्री ने केजेरीवाल पर कसा तंज, बताया “अजीब व्यक्ति”

Amarinder Singh पंजाब के मुख्यमंत्री ने केजेरीवाल पर कसा तंज, बताया "अजीब व्यक्ति''

अमृतसर।  पंजाब और हरियाणा मे किसानों द्वारा जलाई गई पराली के बाद धूंआ-धूआं हुई दिल्ली को लेकर राज्य के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से पराली जलाने को लेकर बातचीत करने को कहा था, जिसे पंजाब के मुख्यमंत्री ने ठुकरा दिया था। वहीं अब अमरिंदर सिंह ने केजरिवाल के इस कथन को लेकर उनपर तंज कसा है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के मुखिया पर तंज कसते हुए उन्हें अजीब व्यक्ति करार दिया है। पंजाब के सीएम ने कहा कि केजरिवाल बिना कुछ सोचे समझे कुछ भी कह देते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में दो करोड़ टन धान की पराली है तो क्या मैं किसानों को इसे जमा करने के लिए कहूं।

Amarinder Singh पंजाब के मुख्यमंत्री ने केजेरीवाल पर कसा तंज, बताया "अजीब व्यक्ति''

बता दें की बीते दिन केजरीवाल ने पंजाब और हरियाणा में किसानों द्वारा जलाए जाने वाली पराली के मसले का हल निकालने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह और मनोहरलाल खट्टर से मिलने का समय मांगा था, लेकिन दोनों ने केजरीवाल से मिलने के लिए मना कर दिया था। इस मामले पर केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि मैं पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर पराली जलाने पर नियंत्रण लगाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए मुलाकात का अनुरोध कर रहा हूं।

गौरतलब है कि दिवाली के दौरान हर साल फसल कटती है, जिसके बाद हर साल इस अवधि में पराली जलाने से क्षेत्र में धुंध की स्थिति बदतर हो जाती है। प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए शहर के प्राथमिक स्कूलों को बुधवार को बंद कर दिया गया। प्रदूषण का स्तर मंगलवार को खतरनाक स्तर तक पहुंच गया था, जब 21 सक्रिय प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 18 में वायु गुणवत्ता की स्थिति ‘गंभीर’ दर्ज की गई थी।

Related posts

सीबीएसई की10 वीं और 12 वीं की रद्द हुई परक्षाएं, जानें आगे का प्लान..

Mamta Gautam

किशन रेड्डी बोले आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा

Trinath Mishra

अपनी साख बचाने के लिए कांग्रेस को मोदी जैसे नेता की जरूरत- संजय बारू

Pradeep sharma