देश पंजाब

पंजाब विस चुनावः क्रिकेटर हरभजन सिंह ने किया मां के साथ मतदान

harbhajan पंजाब विस चुनावः क्रिकेटर हरभजन सिंह ने किया मां के साथ मतदान

चंडीगढ़। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गए है। इस बार पंजाब का रण में मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है। सभी दिग्गज चेहरे मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मां अवतार कौर के साथ जालंधर के बूथ संख्‍या में 23 में वोट डाला।

harbhajan पंजाब विस चुनावः क्रिकेटर हरभजन सिंह ने किया मां के साथ मतदान

हरभजन के पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंचते ही वहां पर उनके प्रशंसकों में एक अलग खुशी देखने को मिली। इस दौरान कई लोगों ने हरभजन सिंह के साथ सेल्फी भी ली।

मतदान के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए हरभजन सिंह ने कहा, पहले दो पार्टियां थी, लेकिन इस बार तीन पार्टियां हैं। काफी वोट डायवर्ट होंगे पर जो भी जीते वो पंजाब को अपनी पार्टी से पहले रखे।

मोदी ने किया ट्विट

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा पंजाब और गोवा की जनता से आग्रह है कि वह विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। मैं विशेष रूप से अपने युवा दोस्तों से आग्रह करता हूं वह मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।

 

ये भी पढ़ें

कई इलाकों में वोटिंग मशीनें खराब, वोटिंग प्रभावित

Related posts

प्रेमी से बेटी को मिलते देखकर घरवालों ने दोनो को मारकर लटकाए शव

Ankit Tripathi

बिहारी बाबू फिर हुए खफा, पीएम मोदी के नोट बैन सर्वे पर उठाए सवाल

shipra saxena

कोबरा के साथ सेल्फी लेना पड़ा महंगा, भरना पड़ा 25 हजार का जुर्माना

bharatkhabar