Breaking News featured खेल

टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचे पुजारा, कोहली को भी मिला स्थान

ballebaj टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचे पुजारा, कोहली को भी मिला स्थान

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच नागपुर में हुए दूसरे टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन में हुए पहले एशेज टेस्ट के बाद आईसीसी की हालिया बल्लेबाजी रैकिंग जारी कर दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर बरकरार हैं और ब्रिस्बेन में शतक के बलबूते उन्होंने अपना स्थान और भी पक्का कर लिया है। वहीं भारत के खिलाड़ी भी इस मामले में पीछे नहीं है। भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा बेहतरीन बल्लेबाजों की श्रेणी में दूसरा पायदान हासिल करने में कामयाब रहे हैं। इसी के साथ टॉप टेन की इस लिस्ट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं, उन्हें इस सूची में पांचवे पायदान पर रखा गया है। कोहली और पुजारा में सिर्फ 11 अंको का अंतर है। वहीं अगर अंको की बात करें को स्टीव स्मिथ 941 अंको के साख पहले और पुजारा 888 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है।

ballebaj टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचे पुजारा, कोहली को भी मिला स्थान

पुजारा के रैंकिंग में ऊपर आने के चलते रूट और केन विलियमसन एक-एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर जगह बनाए हुए हैं। वहीं केएल एक स्थान के नुकसान से नौवें और एलिस्टेयर कुक चार स्थान के नुकसान से टॉप 10 से बाहर 14वें स्थान पर पहुँच गए हैं। अजहर अली एक स्थान के फायदे से आठवें और डीन एल्गर एक स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर आ गए हैं। डेविड वॉर्नर छठे स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 से बाहर अजिंक्य रहाणे दो स्थान के नुकसान से 15वें, शिखर धवन एक स्थान के नुकसान से 29वें, मुरली विजय आठ स्थान के फायदे से 28वें और रोहित शर्मा सात स्थान के फायदे से 46वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

ऋद्धिमान साहा 51वें स्थान पर हैं। श्रीलंका की तरफ से दिनेश चंडीमल 6 स्थान के फायदे से 17वें, दिमुथ करुनारत्ने एक स्थान के नुकसान से 19वें, एंजेलो मैथ्यूज 6 स्थान के नुकसान से 30वें और निरोशन डिकवेला 5 स्थान के नुकसान से 42वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के उस्मान खवाज़ा (19वें से 23वें) को नुकसान हुआ, वहीं शॉन मार्श दो स्थान के फायदे से 43वें और इंग्लैंड के मोइन अली 3 स्थान के फायदे से 26वें स्थान पर हैं।

Related posts

अचल कुमार जोति की जगह लेंगे उत्तराखंड के ओम प्रकाश रावत, बनेंगे अगले चुनाव आयुक्त

Rani Naqvi

सीएम के लिए अस्पताल में हुआ दिखावटी ड्रामा, वाह रे योगी सरकार !

Pradeep sharma

पानीपत में नए 2-जी इथेनॉल संयंत्र स्थापित करने के लिए आईओसीएल को पर्यावरण संबंधी स्‍वीकृति मिली

Trinath Mishra