देश

गोद लिए गांव पहुंचे सचिन, विकास पर जताई खुशी

SACHIN TENDULEKAR गोद लिए गांव पहुंचे सचिन, विकास पर जताई खुशी

नेल्लोर। महान भारतीय बल्लेबाज और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने अपने गोद लिए गांव पुट्टमराजु कांडरिका में हुई प्रगति पर खुशी जाहिर की है। यह गांव आंध्र प्रदेश के नल्लोर जिले में स्थित है।

sachin-tendulekar

सचिन ने बुधवार को दो साल पहले गोद लिए इस गांव का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडीएस) के फंड से पूरे हुए विकास कार्यो का उद्घाटन किया।

इन विकास कार्यो की कुल लागत 2.79 करोड़ रुपये रही। एक सामुदायिक केंद्र के उद्घाटन के बाद सचिन ने कहा, “मैं गांव में हुई इस प्रगति से बहुत संतुष्ट हूं।” सचिन ने इस दौरान गांव के युवाओं में क्रिकेट किट बांटे और गांव के विकास के संदर्भ में कई परिवारों से चर्चा भी की।

उन्होंने इस चर्चा में केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत पहल को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने की बात पर भी जोर दिया। इसके साथ ही सचिन ने गांव में एक स्टेडियम के निर्माण की योजना को हर तरह की मदद देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि सुविधाओं का इस्तेमान न सिर्फ क्रिकेट, बल्कि अन्य खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए भी किया जाना चाहिए।

सचिन ने अपनी एमपीएलएडीएस योजना के तहत नल्लोर जिले में एक अन्य गांव गोलापल्ली के विकास के लिए 90 लाख रुपये की वित्तीय मदद देने का वादा भी किया। सचिन ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इस गांव को गोद लेने की घोषणा करने के बाद अक्टूबर, 2014 में पहली बार इस गांव का दौरा किया था।

Related posts

दिल्ली में अधिकारों की लड़ाई पर 31 जनवरी को फैसला

Rahul srivastava

जल्दी ही केन्द्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन होगा 21 हजार

piyush shukla

राजस्थान के नागौर में दो बसों की टक्कर के बाद 11 की मौत, 9 घायल

Trinath Mishra