यूपी

असामाजिक तत्वों ने बिगाड़ा गांव का माहौल, लोगों का विरोध प्रदर्शन

meerut 11 असामाजिक तत्वों ने बिगाड़ा गांव का माहौल, लोगों का विरोध प्रदर्शन

मेरठ। मेरठ किठौर थाना क्षेत्र मे आज उस वक़्त माहौल खराब हो गया जब संविधान निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर की 126 वीं जयंती पर आज गांव गेसूपुर में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर काली स्याही डाल दी और किसी को कानोकान ख़बर भी नही हुई, जो लोग आज बाबा साहब की जयन्ती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम की तैयारी मे थे आकर देखा तो सब भौचक्के रह गए और गांव में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगने शुरू हो गए।

meerut 11 असामाजिक तत्वों ने बिगाड़ा गांव का माहौल, लोगों का विरोध प्रदर्शन
मौके पर सीओ किठौर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, हालात बेकाबू होते देख ओर गांव वालों की मांग पर एसडीएम मवाना भी आनन फानन मे मौके पर आए और लोगों को शांत करने की कोशिश की। गुस्साए लोगों ने पुलिस की एक न सुनी ओर जमकर नारेबाजी करते हुए खूब शक्ति किया। गांव वालों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग का है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार लिया है और गांव की स्थिति को देखते हुए गांव में पीएससी की तैनाती कर दी गई। फिलहाल पुलिस कार्यवाही की बात कर रही है और ऐसे लोगो के खिलाफ गिरफ्तारी की तमाम कोशिश करने में जुट गई है।

rp shanu bharti असामाजिक तत्वों ने बिगाड़ा गांव का माहौल, लोगों का विरोध प्रदर्शन -शानू भारती, संवाददाता मेरठ

 

Related posts

किसान चौपाल में सभी वक्ताओं ने किसानों को साधा, पीएम मोदी की तारीफ की

Rani Naqvi

Good news: काशी और बांग्लादेश के बीच चलेगी क्रूज, व्यापार के बढ़ेंगे अवसर

Aditya Mishra

सुनील भराला को जान से मारने की धमकी, मोबाइल पर आया फोन

Nitin Gupta