राजस्थान

जयपुर आर्ट समिट में न्यूड पेंटिंग पर हंगामा

art जयपुर आर्ट समिट में न्यूड पेंटिंग पर हंगामा

जयपुर। राजधानी जयपुर में पांच दिन तक चलने वाले आर्ट समिट में तब बवाल मच गया जब आर्टिस्ट रूबेन ब्राचा की एक पेटिंग में फोटोग्राफ में टेपिंग की गई। रामनिवास बाग स्ठित रविंद्र मंच पर शुरू हुए इस आर्ट समिट में एक कलाकार के द्वारा महिला की न्यूड पेटिंग को देखते ही लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। पेंटर रूबेन के द्वारा बनाई गई इस तरह की पेटिंग को महिलाओं ने शर्मनाक बताते हुए तुरंत इसे हटाने की चेतावनी दी।

art

इसके अलावा प्रदर्शनी के दूसरे दिन गुरूवार को राधा बिनोद शर्मा की महिलाओं की नग्न पेटिंग पर भी एक बार फिर हंगामा मच गया। इस तरह की पेटिंग से गुस्साए लाल शक्ति सेना ने इन पेटिंग को तुरंत उतारने के साथ-साथ इसके खिलाफ आवाज भी उठाई। इस दौरान आयोजकों के साथ लाल सेना कार्यकर्ताओं की झड़प भी हो गई।

बता दें कि इससे पहले हुए आर्ट समिट के पिछले दोनों आयोजनों में भी काफी झगड़े और विवाद की खबर सामने आई थी जिसमें टॉयलेट पॉट पर गणेश जी की मूर्ति बनाने पर विवाद और धरना प्रदर्शन हुए थे। 2015 में भी गाय के एक आर्ट इंस्टालेशन पर काफी हंगामा हुआ था।

 

Related posts

राजस्थान : नहीं टला ख़तरा , 7 सितंबर से दोबारा एक्टिव होगा मानसून

Rahul

प्लास्टिक का पर्यावरण पर रहा बुरा प्रभाव, शबरी वन में छात्र दक्ष कोरी ने चलाया प्लास्टिक मुक्त अभियान

Aman Sharma

शाह-वसुंधरा की हुई मुलाकात, एक बार फिर नहीं सुलझ सका प्रदेशाध्यक्ष का मुद्दा

mohini kushwaha