featured उत्तराखंड

बद्रीनाथ में निजी हेलीकॉप्टर क्रैश, आठ लोग जख्मी, एक की हालत गंभीर

helicopter बद्रीनाथ में निजी हेलीकॉप्टर क्रैश, आठ लोग जख्मी, एक की हालत गंभीर

नई दिल्ली। बद्रीनाथ में निजी केस्टर एवियेशन कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उड़ान भरते ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें सवार आठ लोग जख्मी हो गए हैं, वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक हेलीकॅाप्टर में पायलट, सहपायलट, इंजीनियर के अलावा पांच यात्री सवार थे।

helicopter बद्रीनाथ में निजी हेलीकॉप्टर क्रैश, आठ लोग जख्मी, एक की हालत गंभीर

बद्रीनाथ में दर्शन करने के बाद अपने घर लौट रहा थे। जैसे ही उडान भरी तभी संतुलन बिगड़ गया और हेलीपैड के पास ही बदरीश एकता वन में यह गिर गया।

जब ये हादसा हुआ हादसे के दौरान इंजीनियर ने कूद मार दी इससे ब्लेड की चपेट में आने से विक्रम लांबा की मौत हो गई पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि हेलीकॅाप्टर डिसबैलेंस होने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ सभी यात्रियों को सड़क मार्ग से हरिद्वार को भेज दिया गया हैं।
उसमें पायलेट संजय वांगे, सह पायलेट अल्का शुल्का, इंजीनियर विक्रम लांबा ये सभी सवार थे।

ये सभी यात्री थे मौजूद

  • जशोदाबेन
  • नवीन भाई पटेल
  • लीला बेन
  • हरीश भाई
  • रमेश भाई

सभी यात्री, वड़ोदरा गुजरात के रहने वाले हैं।

आपकों बता दे कि मुख्य सचिव श्री एस रामास्वामी ने कमिश्नर गढ़वाल विनोद शर्मा को दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल डीजीसीए को इसकी सूचना दे दी गई हैं।

 

Related posts

गोवा में भी सीएम केजरीवाल का 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा, पुराने बिल होंगे माफ

pratiyush chaubey

MP: मंत्री ऊषा ठाकुर ने नहीं लगाया था मास्क, मीडिया ने पूछा तो बोलीं- गमछा मास्क से 4 गुना मजबूत

Saurabh

भागवत पर भड़के दिग्विजय कहा: खैर मनाइए महिलाओं ने लाज रख ली

bharatkhabar