Breaking News featured देश

पीएम मोदी की मन की बात लाइव

modi maan ki baat पीएम मोदी की मन की बात लाइव

नई दिल्ली। मन की बात की शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने पहले देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी इसके बाद पीएम मोदी ने रथयात्रा के शुभारम्भ की भी बधाई दी। देश के लोगों से मन की बात करते हुए पीएम मोदी ने विजय नगर के स्वच्छ भारत अभियान में किए गये प्रयासों की सराहना ंकरते हुए । खुले में शौचालय को बंद करने की बात को दुबारा दोहराया।

इसके बाद पीएम मोदी ने एक पत्र का जिक्र करते हुए 25 जून को याद किया गया। जब देश में आपातकाल लगाया गया था। देश में लगे आपातकाल का वर्णन पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जेल में लिखी एक कविता से किया। उन्होने कहा कि देश में लगे आपात काल में हजारों लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया था। लोगों को जेलों में डाल दिया गया था। ये दिन देश के इतिहास का सबसे काला दिन है।

इसके साथ ही बीते 21 जून को योग दिवस की अपार सफलता का भी पीएम मोदी ने अपनी मन की बात में जिक्र किया। इस योगा दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि हमने कहा था की तीन पीढी योगा करते हुए फोटो शेयर करिए । इनसे से कई फोटो हमें मिले हैं।
https://www.facebook.com/narendramodi/videos/10158972144155165/
खास बातें

  • मुद्रा योजना का जिक्र पीएम मोदी ने एक चिठ्ठी के माध्यम से किया इसके साथ ही सरकार की ई मार्केटिंग व्यवस्था का जिक्र करते हुए छोटे व्यापार के लिए सरकार की एक योजना का जिक्र किया कि कैसे आप ई मार्केटिंग के जरिए अपना व्यापार कर सकते हैं। ई जेम के अन्दर लोगों को व्यापार रजिस्टर्ड करने के बारे में प्रेरित किया।
  • खेल और विज्ञान में भारत के बढ़ते कदम का जिक्र किया। बीते दिनों इसरो के सेटलाइट लॉन्च का जिक्र किया इसके साथ ही उन्होने कहा कि इससे भारत को कृषि और मौसम के क्षेत्रों में व्यापक लाभ मिलने की सम्भावना है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि हमने बीते 19 जून को मंगल मिशन के 1000 दिन पूरे हुए हैं।

Related posts

लखनऊ: लेखाकार ने काट ली हाथ और गले की नस, वजह कर देगी हैरान

Shailendra Singh

आखिर मदर्स डे मनाने की जरूर क्यों पड़ी, जानिए मदर्स डे का क्या इतिहास?

Mamta Gautam

बिना भेदभाव के प्रदेश को देंगे 24 घंटे बिजली: सीएम योगी आदित्यनाथ

Rani Naqvi