Breaking News featured देश

प्रधानमंत्री मोदी उदयपुर में करेंगे 15 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

modi 2 प्रधानमंत्री मोदी उदयपुर में करेंगे 15 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश को 15 हजार करोंड़ का बड़ा प्रोजेक्ट राजस्थान से समर्पित करेंगे। नेशनल हाइवे का ये प्रोजेक्ट राजस्थान के उदयपुर से प्रधानमंत्री मोदी देश को समर्पित करेंगे। इसके लिए मंगलवार को वो राजस्थान के उदयपुर दौरे पर जा रहे हैं। इस बारें में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट भी किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी तकरीबन 15 हजार करोड़ को परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ प्रताप गौरव केन्द्र पर भी जाएंगे। जहां पर एक प्रदर्शनी के माध्यम से उनको महाराणा प्रताप के जीवन और वीरता के बारे में जानकारी दी जाएगी।

modi 2 प्रधानमंत्री मोदी उदयपुर में करेंगे 15 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

 

पीएम मोदी ने इस बार में सोमवार देर शाम एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होने कहा था कि कल मैं उदयपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करूंगा। इसके साथ ही प्रताप गौरव केन्द्र भी जाऊंगा जहां महान महाराणा प्रताप को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करूंगा। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के लिए राजस्थान सरकार ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बारे में राजस्थान सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कि जा चुकी हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

 

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तैयारियों का जायजा लेने के लिए और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहले ही उदयपुर पहुंच चुकी हैं। राजस्थान सरकार के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, लोक निर्माण मंत्री यूनुस खान और पुलिस महानिदेशक अजित सिंह कार्यक्रम की तैयारियों की देख-रेख कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीएम की रैली को व्यापक बनाने के उद्देश्य से इसका 11 जिलों में सीधा प्रसारण किया जाएगा जिन 11 जिलों को ये परियोजना जोड़ रही है।

 

Related posts

कांग्रेस लाई ‘टमाटर के अच्छे दिन’, यूपी विधानसभा के सामने 10 रुपए किलो बिके टमाटर

Pradeep sharma

काउंटर से खरीदा गया रेल टिकट ऑनलाइन होगा कैंसिल, ऐसे कराना होगा कैंसिल

mahesh yadav

कांग्रेस विधायक ने अनोखे तरीके से कसा शिवसेना पर तंज

Pradeep sharma