featured Breaking News यूपी

राष्ट्रपति चुनाव: उप्र में शुरू हुआ मतदान, योगी ने डाला पहला वोट

mp legislative assembvly 47 राष्ट्रपति चुनाव: उप्र में शुरू हुआ मतदान, योगी ने डाला पहला वोट

लखनऊ। देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा के तिलक हॉल में सोमवार 10 बजे मतदान शुरू हो गया। योगी आदित्यानाथ ने सबसे पहले मतदान किया। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके बाद मतपेटियां हवाई जहाज से दिल्ली भेजी जायेंगी। वोटों की गिनती दिल्ली में ही होगी।

presidental, election, parliament, narendra modi, meera kumar,
upcm yogiadityanath

राष्ट्रपति के चुनाव में भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों की तरफ से रामनाथ कोविंद मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने मीरा कुमार को प्रत्याशी बनाया है। राष्ट्रपति के चुनाव में सांसद और विधायक मतदाता होते हैं। उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 514 है। इसमें 403 विधायक हैं, जिनमें भाजपा व उनके सहयोगी 325, सपा के 47, बसपा के 19, कांग्रेस के 07, राष्ट्रीय लोकदल के एक और चार निर्दलीय विधायक हैं।
चुनाव में क्रॉस वोटिंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो सपा और बसपा के 10 से ज्यादा विधायक मीरा कुमार के बजाय रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान करेंगे। ऐसे में यहां उनका पलड़ा भारी दिख रहा है।

Related posts

यूपीएसआरटीसी की बसों में आज से मिलेगी वाई-फाई सुविधा

Anuradha Singh

हरियाणाः मनु भाकर के ट्वीट से मचा सियासी बवाल, मंत्री ने अनुशासन में रहने की दी नसीहत

mahesh yadav

जेटली मानहानि मामला : केजरीवाल पर फैसला सुनाएगा पटियाला कोर्ट

shipra saxena