featured देश राज्य

राष्ट्रपति ने सेना दिवस पर सैनिकों के शौर्य को किया याद

President Ramnath Kovind

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को सेना दिवस के मौके पर सैनिकों के शौर्य की सराहना करते हुए कहा कि उनकी बदौलत ही प्रत्येक भारतीय चैन की नींद सो सकता है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सभी फौजी भाई-बहनों, युद्धवीरों और वर्दीधारी सैनिकों के परिवारजनों को बधाई। आप हमारे राष्ट्र के गौरव हैं और हमारी आजादी के रखवाले। हर भारतीय चैन की नींद सो सकता है, क्योंकि उसे भरोसा है कि आप चौकन्ने और सतर्क रहते हैं।

President Ramnath Kovind
President Ramnath Kovind

बता दें कि भारतीय सेना 15 जनवरी 1949 को आज ही के दिन ब्रिटिश सेना से आजाद हुई थी। लेफ्टिनेंट जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) के. एम. करियप्पा ने भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण किया था। उसी के उपलक्ष्य प्रतिवर्ष सेना दिवस मनाया जाता है। इस दौरान सैन्य परेड, सैन्य प्रदर्शनियों व अन्य आधिकारिक कार्यक्रमों के साथ नई दिल्ली व सभी सेना मुख्यालयों में इसे मनाया जाता है। इस दिन उन सभी बहादुर सेनानियों को सलामी भी दी जाती है जिन्होंने कभी ना कभी अपने देश और लोगों की सलामती के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया।

Related posts

08 दिसंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकल

Rahul

पटना में चीन से लौटी युवती को PMCH में कराया गया भर्ती, बिमारी के लक्षण कोरोना वायरस से मिलते-जुलते

Rani Naqvi

वायरस पासपोर्ट, चीन का कोरोना सक्रमण रोकने में एक और क़दम

Aman Sharma