देश

राष्ट्रपति ने ईरान के साथ संबंधों को मजबूत करने पर दिया बल

pRNN राष्ट्रपति ने ईरान के साथ संबंधों को मजबूत करने पर दिया बल

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ईरान की इस्लामी क्रांति की 38वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने पर बल दिया है। राष्ट्रपति मुखर्जी ने  ईरान के राष्ट्रपति सैयद अली हुसैनी खमेनी को भेजे अपने संदेश में कहा कि ‘भारत की तरफ से ईरान की इस्लामी क्रांति की 38वीं वर्षगांठ की बधाई। भारत और ईरान के बीच रिश्ते कई सदियों से कायम हमारी सभ्यता और सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित हैं। हम ईरान को एक घनिष्ठ मित्र मानते हैं तथा अपने साझा हितों वाले विभिन्न क्षेत्रों में और ज्यादा सहयोगात्मक साझेदारी के रूप में आपसी रिश्तों के विस्तार की उम्मीद करते हैं।

pRNN राष्ट्रपति ने ईरान के साथ संबंधों को मजबूत करने पर दिया बल

उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर अत्यंत खुशी हुई है कि आपके महान देश में आपके नेतृत्व के दौरान हमारे द्विपक्षीय रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं। भारत का यह मानना है कि दोनों देशों के बीच सार्थक सहयोग इस समूचे क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि के लिहाज से लाभप्रद साबित होगा।

Related posts

विधानसभा चुनावों की सरगर्मी बढ़ाने आज जयपुर पहुंचेंगे अमित शाह,चार कार्यक्रमों में होंगे शामिल

rituraj

नवाज ने सुषमा को खत लिखकर की जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना

Rahul srivastava

चुनाव लड़ने के लिए वहां का निवासी होना जरूरी नहीं- दिल्ली हाई कोर्ट

rituraj