featured देश भारत खबर विशेष

गोरखालैंड के समर्थन में गाना लिखेंगे इंडियन आइडल के फाइनिस्ट प्रशांत तमांग

SDGUJLSAFDJFGLO गोरखालैंड के समर्थन में गाना लिखेंगे इंडियन आइडल के फाइनिस्ट प्रशांत तमांग

गोरखा लैंड के समर्थन में उतरे प्रशांत तमांग

दार्जिलिंग में GJM (गोरखा जनमुक्ति मोर्चा) कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा अभी भी जारी है। आए दिन यहां हिंसक आंदोलन ने दार्जिलिंग की वादियों को मिटा दिया है। जहां एक तरफ लोग यहां जाने के लिए कई कई महीने छुट्टीयों का इंतजार करते थे तो वही अब लोग यहां जाने के लिए भी डर रहे हैं। आए दिन बढ़ रहे दार्जिलिंग में प्रदर्शन में अब एक और नया मोड आ गया है। जिसमें दार्जिलिंग में इंडियन आइडल 2007 के फाइनलिस्ट रहे प्रशांत तमांग ने GJM कार्यकर्ताओं का समर्थन किया है। अब GJM कार्यकर्ताओं के समर्थन में प्रशांत तमांग के उतरने के बाद इस अब इस हिंसक आंदोलन को अलग नजरिए से देखे जाने लग गया है। प्रशांत तमांग के अलग गोरखा लैंड की मांग का समर्थन किया है। प्रशांत तमांग कहना है कि उनकी मातृभूमि दार्जिलिंग है। उनको सफल बनाने में पहाड़ में बसे लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनका कहना है कि वह अपनी मातृभूमि दार्जिलिंग पर लाठिया बरसना कतई बरदाश्त नहीं करेंगे।

SDGUJLSAFDJFGLO गोरखालैंड के समर्थन में गाना लिखेंगे इंडियन आइडल के फाइनिस्ट प्रशांत तमांग

प्रशांत तमांग के बारे में कहा जाए तो वह साल 2007 में इंडियन आइडल के फाइनलिस्ट रह चुके हैं। नेपाली फिल्मों में वह जाने माने अभिनेता के रूप में काम करते हैं। प्रशांत तमांग की आवाज के साथ साथ बड़े पर्दे पर भी उनको लोगों ने खासा पसंद किया है। प्रशांत तमांग का कहना है कि वह अपनी मातृभूमि, जिसने उसे एक अलग पहचान दी है। और पहाड़ों पर रहने वाले लोगों के कारण उन्हें इतना नाम मिला है। उसपर वह किसी भी हालत में खून खराबा होते हुए नहीं देख सकते हैं। उन्होंने GJM द्वारा अलग गोरखा लैंड का समर्थन करते हुए कहा है कि वह भी इस मांग का समर्थन करते हैं। और पहाड़ पर रहने वाले लोगों को अलग से गोरखालैंड मिलना अनिवार्य है।

प्रशांत तमांग का कहना है कि वह अलग गोरखा लैंड का समर्थन करते हैं। उनका कहना है कि गोरखा लैंड की मांग करते हुए वह एक गीत लिखने की तैयारियां कर रहे हैं और उस गीत को वह खुद ही गाने वाले हैं। प्रशांत तमांग का कहना है कि पहाड़ पर रहने वाले लोगों ने हर कदम पर उनका साथ दिया है। और उनके समर्थन में लोगों ने कई सारे एसएमएस भी भेजे हैं।

Related posts

जम्मू कश्मीर: नए साल पर माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत, कई लोग घायल

Rahul

किसान आंदोलन: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, जानें किन मुद्दों को लेकर होगी चर्चा

Aman Sharma

पीएम ने किया अंबेडकर मेमोरियल का उद्घाटन, मेट्रो से पहुंचे अलीपुर

lucknow bureua