September 8, 2024 6:14 am
featured देश

Pralay Missile: एलएसी पर बढ़ेगी भारतीय सेना की ताकत, प्रलय मिसाइल की होगी तैनाती

22222 Pralay Missile: एलएसी पर बढ़ेगी भारतीय सेना की ताकत, प्रलय मिसाइल की होगी तैनाती

Pralay Missile: एलएसी सीमा को लेकर चल रहे विवाद में भारतीय सेना अपनी ताकत में लगातार इजाफा करने में जुटी हुई है। ऐसे में सेना में पहली बार टैक्टिकल ऑपरेशंस के लिए बैलिस्टिक मिसाइल को शामिल करने जा रही है।

ये भी पढ़ें :-

Twitter Grey Mark: ट्विटर ने नए वेरिफिकेशन सिस्टम का पहला चरण किया शुरू, पीएम मोदी की प्रोफाइल पर ग्रे टिक लाइव

बता दें कि दिसंबर 2021 में लगातार दो दिनों में दो बार इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था। तब से भारतीय सेना इसके अधिग्रहण और शामिल करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

एलएसी पर प्रलय बैलिस्टिक मिसाइल तैनात करने का लिया निर्णय
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेना ने एलएसी पर प्रलय बैलिस्टिक मिसाइल तैनात करने का निर्णय लिया है।  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। ऐसे में जल्द इसकी तैनाती देखऩे को मिल सकती है।

प्रलय मिसाइल की खासियत

  • प्रलय मिसाइल सतह से सतह पर मार गरने वाली एक क्वासी मिसाइल है।
  • नई टेक्नोलॉजी से लैस इस मिसाइल को इंटरसेप्टर मिसाइल भी नहीं तोड़ पाएगी।
  • हवा में कुछ रेंज तक यह अपना रास्ता खुद बदलने में सक्षम है। इ
  • समें सॉलिड प्रोपेलेंट वाला रॉकेट मोटर लगा है।
  • यह मिसाइल 150 से 500 किलोमीटर की रेंज में आने वाले किसी भी टारगेट को नेस्तानबूद कर सकता है।

Related posts

बिहार में 9 नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद

bharatkhabar

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में बिल्डर हाजी वसी गिरफ्तार, हिंसा के लिए फंडिंग करने का लगा आरोप

Rahul

कठुआ कांडः सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, जारी किए नोटिस

rituraj