बिज़नेस

प्रकाश जावड़ेकर: इंजीनियरिंग छात्रों के लिए 3 इंटर्नशिप करना जरुरी

student प्रकाश जावड़ेकर: इंजीनियरिंग छात्रों के लिए 3 इंटर्नशिप करना जरुरी

नई दिल्ली। इंजिनियरिंग के क्षेत्र में रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए अब इंजनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को 3 इंटर्नशिप करना जरुरी है खबरों की माने तो अकादमिक सेशन से इंटर्नशिप की शुरुआत की जाएगी छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम की व्यवस्था की जिम्मेदारी भी कॉलेज की होगी मानव संसाधन एंव विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने खुद एक बात की घोषणा की है उन्होंने कहा कि किसी भी टेक्निकल इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र को ग्रेजुएशन कोर्स पूरा करने से पहले 3 इंटर्नशिप करने होंगे कॉलेज की जिम्मेदारी होगी कि वो अपने छात्रों की इस मामले में पूरी मदद करे।

student प्रकाश जावड़ेकर: इंजीनियरिंग छात्रों के लिए 3 इंटर्नशिप करना जरुरी
student

बता दें कि साल 2015-2016 में करीब 56 फीसदी इंजीनियरिंग के छात्रों को रोजगार नहीं प्राप्त हुए प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि AICTE से प्राप्त आकड़ों के मुताबिक 2015-16 के शिक्षण सत्र में 10,328 टेक्निकल इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले करीब 15.87 लाख इंजीनियरिंग के छात्रों में से केवल 6.96 लाख छात्रों को ही कॉलेज कैपसिंग से नौकरी मिलती हैं। इस हालत को देखते हुए ही इंजीनियरिंग के छात्रों को पढ़ाई के दौरान ही नौकरी के लिए तैयार करने का निर्णय लिया गया है और इसके लिए इंटर्नशिप सबसे बेहतर विकल्प है।

Related posts

इंफोसिस को तीसरी तिमाही में 3708 करोड़ का मुनाफा

Anuradha Singh

Share Market Today: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 700 अंक ऊपर खुला, निफ्टी 16500 के पार

Rahul

Good News: आज से दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, मुंबई से गोवा होगी रवाना

Srishti vishwakarma