वीडियो

…नेहरू-पटेल पर यह क्या कह गए प्रकाश जावड़ेकर

Prakash Jawdekar ...नेहरू-पटेल पर यह क्या कह गए प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के एक बयान ने नया हंगामा खड़ा कर दिया है। दरअसल एमपी के छिंदवाडा में तिरंगा यात्रा के दौरान उन्होंने कहा है कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के साथ ही जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस और सरदार पटेल भी आजादी के लिए फांसी पर झूले थे।

(वीडियो साभार)

जावड़ेकर ने कहा कि आजादी की लड़ाई 90 साल पहले 1857 में शुरू हुई और अंग्रेजों (ब्रिटिश) को बाहर फेंकने के साथ खत्म हुई। हमें उन फ्रीडम फाइटर्स- नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, पंडित (जवाहर लाल नेहरू), भगत सिंह और राजगुरू को सलाम करना चाहिए जो फांसी पर चढ़े।

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली के नेताजी को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया था। जेटली ने अपने ट्वीट में नेताजी को ट्वीट पर श्रृद्धांजलि दे दी थी, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया।

Related posts

शिरडी में दिखें साईं बाबा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

mohini kushwaha

जयपुर : उधार दिए पैसे वापिस मांगे तो दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर महिला टीचर को जलाया जिंदा, VIDEO VIRAL

Rahul

सीएम ने किया सौभाग्य योजना का शुभारंभ, लाभार्थियों को बांटे बिजली कनेक्शन

Vijay Shrer