Breaking News featured देश

प्रद्युम्न हत्याकांड: कुकर्म की नाकाम कोशिश के बाद हुई हत्या, आरोपी समेत 3 गिरफ्तार

pradyuman प्रद्युम्न हत्याकांड: कुकर्म की नाकाम कोशिश के बाद हुई हत्या, आरोपी समेत 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली। बीते शुक्रवार को गुरुग्राम स्थित नामी स्कूल रियान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ने वाले छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की लाश स्कूल के वॉसरूम में मिली थी। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने प्रद्युम्न के अभिवावकों को सूचित करते हुए कहा कि वॉसरूम में गिरने से प्रद्युम्न को गले पर चोट लगी है। उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन गले के घाव को देखने के बाद साफ हो गया कि बच्चे को चोट नहीं लगी हत्या किसी हथियार से हुई है।

pradyuman प्रद्युम्न हत्याकांड: कुकर्म की नाकाम कोशिश के बाद हुई हत्या, आरोपी समेत 3 गिरफ्तार

जिसके बाद डॉक्टरी परीक्षण के बाद ये साफ हो गया कि तब पुलिस प्रशासन ने घटना स्थल का निरीक्षण किया जिसमें चाकू को बरामद किया । इसके बाद स्कूल के अन्य छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल का घेराव करते हुए। थाने का भी घेराव किया जिसके बाद पुलिस ने एक्शन दिखाते हुए इस मामले में बस के ड्राइवर और कंडेक्टर के साथ 1 अन्य को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। पुलिसिया पूछताछ में साफ होता गया कि बच्चे के साथ कुकर्म की नाकाम कोशिश के बाद उसकी हत्या चाकू से गला रेत कर दी ।

हांलाकि इस मामले में गुड़गांव के डीसीपी सिमरदीप सिंह ने इस मामले में गहन जांच के बाद जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कंडक्टर अशोक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस की माने तो आरोपी ने हत्या से पहले बच्चे के साथ कुकर्म की नाकाम कोशिश की जब बच्चे ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे मार डाला। आरोपी स्कूल में पिछले 8 महीने से काम कर रहा था। फिलहाल मृतक प्रद्युम्न के परिवार के सदस्य पुलिस की कार्यशैली पर संदेह जता रहे हैं। स्कूल प्रशासन की नाकामी को छिपाने का आरोप भी पुलिस पर लगातार लगाया जा रहा है।

Related posts

महाराष्ट्र में उद्धव मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही घटक दलों में घमासान शुरू, सामने आई विधायकों की नाराजगी

Rani Naqvi

लालू से परेशान होकर बीजेपी में शामिल होने वाले थे नीतीश: जया

Breaking News

कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन, काम से निकाले गए मजदूर पैदल गांव जाने के लिए मजबूर

Rani Naqvi