featured Breaking News देश राज्य

प्रद्युम्न हत्याकांड: माली हरपाल ने बताई हत्याकांड की पूरी कहानी, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

pradyuman 2 1 प्रद्युम्न हत्याकांड: माली हरपाल ने बताई हत्याकांड की पूरी कहानी, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

गुरुग्राम। गुरुग्राम हत्याकांड मामला आए दिन उलझता ही जा रहा है। गुरुवार को पुलिस ने 5 घंटे तक स्कूल के माली से पूछताछ की, पूछताछ के बाद से ही मामले में अब नया मोड आ गया है। दरअसल माली हरपाल ने बताया कि जब उसने घटना के बाद पहली बार कंडक्टर अशोक को देखा तो उसकी शर्ट पर खून के दाग नहीं थे। इस दौरान उसने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए।

pradyuman 2 1 प्रद्युम्न हत्याकांड: माली हरपाल ने बताई हत्याकांड की पूरी कहानी, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
pradyuman murder case

माली हरपाल ने बताया कि पिछली बार जब पुलिस ने उससे पुछताछ की थी उसके साथ खूब मारपीट की गई थी और उसके सिर को पानी में भी डुबो दिया गया था। उसने बताया कि पुलिस ने काफी मारपीट की, ऐसा ही आरोप बस ड्राइवर सौरभ राघव ने भी लगाया है। उसका भी कहना है कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान उस पर दबाव बनाया था। माली हरपाल को प्रद्युम्न हत्याकांड में काफी अहम गवाह बताया जा रहा है। जिसे पुलिस ने गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।

हरपाल ने बताया कि उसकी ड्यूटी सुबह सात बजे शुरु होती है और कुछ देर काम करने के बाद वह पानी पीने के लिए गया तो उसे चीखने-चिल्लाने की आवाज आई। उसने बताया कि जब उसने प्रद्युम्न को खून से सना देखा तो वह अंजू मैडम को बुलाने के लिए गया। उसने बताया कि जब वह वापस आया तो अशोक वही पर था और उसकी शर्ट पर खून का कोई दाग नहीं था। जिसके बाद अशोक उस प्रद्युम्न को हाथ में लेकर मैडम के साथ बाहर चला गया। लेकिन देखने वाली बात यह है कि टॉयलट में सबसे पहले माली हरपाल ने ही प्रद्युम्न को गंभीर हालत में देखा था। इससे पहले भी बुधवार को माली से पूछताछ की गई थी।

माली के बयान के बाद अब एसा लग रहा है कि पुलिस के दबाव में आकर कंडक्टर ने गुनाह को कबूला है। वही दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी कंडक्टर को रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया है। अगर बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात की जाए तो डॉक्टरों ने कुकर्म की बात से इनकार किया है। फिलहाल यह मामला अब और भी ज्यादा बिगड़ता जा रहा है। ऐसे में पुलिस अपनी जांच में लगी हुई है।

Related posts

जीजा से गर्भवती होने की बात छिपाकर दूसरे पुरुष से रचाया ब्याह

Rani Naqvi

कानपुर में मनाया गया ऐतिहासिक हटिया होली मेला, जानिए क्या है इसका इतिहास

Aditya Mishra

तालिबान ने अफगान में महिलाओं पर लगाया एक और प्रतिबंध, टेलीविज़न पर नहीं दिखेगी महिलाएं

Rani Naqvi