featured Breaking News देश वायरल

राजीव चौक स्टेशन पर चली पोर्न क्लिप, डीएमआरसी ने दिये जांच के आदेश

Metro राजीव चौक स्टेशन पर चली पोर्न क्लिप, डीएमआरसी ने दिये जांच के आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के सबसे व्यस्ततम स्टेशन राजीव चौक पर लगी एलईडी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने का मामला सामने आया है। देश की राजधानी के सर्वाधिक व्यस्त इस मेट्रो स्टेशन पर इस प्रकार की पोर्न क्लिप के प्रदर्शन से मेट्रो की साख पर बट्टा लग गया है। इस घटना से जहां एक ओर मेट्रो की प्रतिष्ठा को ठेस लगी है वहीं पोर्न क्लिप के प्रदर्शन के दौरान यहां से गुजरने वाले यात्रियों को भी शर्मसार होना पड़ा।

Metro राजीव चौक स्टेशन पर चली पोर्न क्लिप, डीएमआरसी ने दिये जांच के आदेश

इस संबंध में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि मेट्रो ने वीडियो क्लिप चलने की घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह घटना गत 9 अप्रैल शाम 4 बजे की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित कमेटी से जल्द पूरे मामले की रिपोर्ट देने को कहा गया है।

हालांकि डीएमआरसी प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला मेट्रो के संज्ञान में आज ही आया है। उन्होंने कहा कि यह एलईडी स्क्रीन अभी पूर्णरूप से सेवा में नहीं थी। एलईडी स्क्रीन कर्मिशियल परपज के लिए लगाई गई थी जिसका निजी ठेकेदार द्वारा परीक्षण किया जा रहा था। एलईडी स्क्रीन को तय पैमाने के अनुसार चलाने का काम अभी पूरा नहीं हुआ था।

अनुज दयाल ने कहा कि हम एलईडी स्क्रीन की परीक्षण एवं स्थापना प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे। जिसमें देखा जाएगा कि निजी ठेकेदार द्वारा एलईडी टेस्टिंग के दौरान कैसे एवं कहां चूक हुई है। उल्लेखनीय है कि डीएमआरसी ने मेट्रो संबंधी सुरक्षा नियमों और जनहित से जुड़े मुद्दों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय सहित कई मेट्रो स्टेशन परिसरों में बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई हैं। जिनमें से राजीव चौक स्थित स्क्रीन पर यह अश्लील वीडियो अचानक चल गया। इससे वहां मौजूद यात्रियों को शर्मसार होना पड़ा।

Related posts

भाजपा नेता की बेटी ने जिससे शादी की, उसकी पहले भी हो चुकी है सगाई

bharatkhabar

सपा का दावा झूठा, पंचायत में सबसे ज्यादा होंगे भाजपा के अध्यक्ष- केशव मौर्य

Aditya Mishra

पीएम मोदी को न्यूयॉर्क में ग्लोबल गोलकीपर्स से किया गया सम्मानित, जानें क्यों दिया जाता ये अवॉर्ड

Rani Naqvi