देश

तमिलनाडु में 3 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, 81 उम्मीदवार आमने-सामने

voting 1 तमिलनाडु में 3 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, 81 उम्मीदवार आमने-सामने

चेन्नई। तमिलनाडु में तीन विधानसभा सीटों तिरुप्पराकुंद्रम, अर्वाकुरुचि और तंजावुर और पुडुचेरी में एक नेल्लीथोपे निर्वाचन क्षेत्र में शनिवार सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है। तमिलनाडु में इन तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में 81 उम्मीदवार आमने-सामने हैं और लगभग 7.54 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अर्वाकुरुचि सीट से एआईएडीएमके के वी.सेंथिल बालाजी और डीएमके के के.सी.पलानीसामी आमने-सामने हैं जबकि तिरुप्पराकुंद्रम से एआईएडीएमके के ए.के.बोस की सीधी भिड़ंत डीएमके के पी.सारावनन से होगी।

voting

तंजावुर की सीट से एआईएडीएमके के एम.रंगासामी डीएमकेक के अंजुगम भूपति दौड़ में शामिल हैं।तिरुप्पराकुंद्रम में एआईएडीएमके के विधायक एस.एस.सीनीवेल के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं।इस चुनाव में कई पार्टियां भी दौड़ में शामिल हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला एआईएडीएमके और डीएमके के बीच में है।पुडुचेरी की नेल्लीथोपे सीट से कांग्रेस नेता वी.नारायणसामी और एआईएडीएमके के ओम शक्ति सेगर आमने-सामने हैं। मतगणना 22 नवंबर को होगी।

Related posts

राफेल विमान : 10 अक्टूबर को होगी राफेल पर रोक लगाने वाली याचिका की सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट

mahesh yadav

मन की बात में बोले पीएम मोदी, ‘GST से ग्राहकों का व्यापारियों पर बढ़ा भरोसा’

Pradeep sharma

सर्वेक्षण: भारत में सबसे ज्यादा इलाज करवाना पसंद कर रहे विदेशी नागरिक

Vijay Shrer