featured Breaking News देश राज्य

जन रक्षा यात्रा में बोले शाह, ‘वामपंथियों के स्वभाव में है हिंसा की राजनीति’

amit shah, serious, mp, absence, rajya sabha, bjp

केरल सरकार के खिलाफ बीजेपी ने कमर कस रखी है। इन दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह केरल में हो रही बीजेपी आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या को आधार बनाकर केरल सरकार का विरोध कर रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने माकपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हिंसा की राजनीति करना अब वामपंथियों के स्वभार में आ गया है।

amit shah, completes three of bjp president, pm modi
amit shah

रविवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस से गोल मार्केट में मापका मुख्यालय तक केरल सरकार के खिलाफ बीजेपी अध्यक्ष ने यात्रा निकाली। इस दौरान कई बड़े नेता यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल हुए। बीजेपी अध्यक्ष द्वारा निकाली गई जन रक्षा यात्रा को संबोधित करते हुए माकपा सरकार पर अमित शाह खूब बरसे। इस दौरान उन्होंने कहा कि माकपा सरकार की विचारधारा अब हिंसा पर उतारू हो गई है।

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से कमल को खिलने से कोई नहीं रोक सकता है। वह चाहे कितनी भी धमकी देने लग जाए लेकिन बीजेपी के लोग डरने वाले नहीं हैं। सीएम पी. विजयन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सीएम को शर्म आनी चाहिए कि ज्यादातर बीजेपी आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या उन्ही के गृह क्षेत्र में हुई है। उन्होंने कहा कि वामपंती जब से केरल में सत्ता में आए हैं तभी से वहां पर हत्या होने का सिलसिला शुरू हुआ है। शाह ने कहा कि कई हत्याएं काफी बुरी तरह से की गई है, बीजेपी-आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है।

अमित शाह ने कम्यूनिस्ट सरकार को कहा कि जितना मारोगे उतना ही बीजेपी फैलेगी, और बीजेपी के लोग धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। अमित शाह ने कहा कि हमारी लड़ाई लोगों को जागरुक कर अपनी लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि केरल के जिस क्षेत्र में सीएम रहते हैं वहां पर ही सबसे ज्यादा हत्याएं हुई हैं। इसके लिए सीएम को शर्म आनी चाहिए।

Related posts

जालसाजी के आरोपों में घिरे पुलकित महराज, साहिबाबाद से हुए गिरफ्तार

mahesh yadav

अल्मोड़ा : झंडगांव में बाघ का आतंक, ग्रामीणों ने की पिंजरे लगाने मांग

Neetu Rajbhar

कन्नोज में डिंपल ने नोटबंदी को बनाया मुद्दा

kumari ashu