featured देश राज्य

जाने SC के फैसले पर राजनेताओं की राय

supreme court जाने SC के फैसले पर राजनेताओं की राय

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया था कि निजया मौलिक अधिकार नहीं है, ऐसे में गुरुवार की सुबह सरकार को एससी की तरफ से एक बड़े झटके का सामना करना पड़ा। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से निजता पर ऐतिहासिक फैसला सुनाने के बाद अब नेताओं का इसपर बयान भी आने लग गया है। एससी ने निजता को मौलिक अधिकार बताया है।

supreme court जाने SC के फैसले पर राजनेताओं की राय
supreme court

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की तरफ से ट्वीट कर यह कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला लोकतंत्र की बड़ी जीत है। ट्वीट में यह कहा गया है कि केंद्र सरकार निजता के अधिकार को मौलिक मानने से मना कर रही थी। कांग्रेस वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि निजता एक मौलिक अधिकार है। ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि 1947 में मिली आजादी आज कोर्ट के फैसले के बाद अब और भी वृहद हुए।


इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरफ से भी ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शुक्रिया अदा किया गया है।


बीजेपी नेता सुब्रमणयम स्वामी ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है कि अब सिर्फ आधार पर होने वाले फैसले का इंतजार है। सुब्रमणयम स्वामी का मानना है कि यह फैसला सरकार के लिए कोई झटका साबित नहीं होने वाला है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस की नाक कटी है। उनका मानना है कि अब आधार कार्ड का इस्तेमाल करना सीमित होगा।

Related posts

मां के आशीर्वाद से की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन की शुरूआत

piyush shukla

बीजेपी अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा

Rani Naqvi

Rape case- पुलिस से झूठ बोल रहे हैं अनुराग: Payal Ghosh

Aditya Gupta