भारत खबर विशेष यूपी राज्य

यूपी विस चुनावः ये हैं तीसरे चरण के दिग्गज चेहरे

election 1 यूपी विस चुनावः ये हैं तीसरे चरण के दिग्गज चेहरे

उत्तर प्रदेश के सियासी रण में चुनावी किताब के दो अध्याय खत्म हो चुके हैं। तीसरा अध्याय 19 फरवरी को होगा। तीसरे अध्याय के लिए राजनेताओं और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। जनता ने भी मतदान में किस पार्टी पर मुहर लगानी है इसकी तैयारियां कर ली है। तीसरे चरण के मतदान से पहले राजनेताओं की कुंडली पर ध्यान देना जरूरी है कि आखिरकार इस बार सियासी रण में कौन किस पर भारी होने वाला है। कौन है वो लोग राजनीति की पिच पर सिक्सर लगा चुके हैं। यूपी की किताब के तीसरे अध्याय 826 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। तीसरे चरण की प्रत्याशियों की सूची में 250 करोड़पति और 110 दागी हैं। सभी पार्टियों के अपराधी छवि वाले प्रत्याशी पर तो नजर डालने से पहले नजर डालते है कि इस पर किन राजनेताओं की साख दांव पर लगी हुई है।

vote 2 1 यूपी विस चुनावः ये हैं तीसरे चरण के दिग्गज चेहरे

तीसरे चरण के चुनाव में जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है उनमें फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर जिले शामिल हैं। इनमें इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद तथा बाराबंकी जिलों को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। यहां से अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, डिंपल यादव, मंत्री अरविंद सिंह गोप की साख दांव पर लगी हुई है।

shivpal yadav यूपी विस चुनावः ये हैं तीसरे चरण के दिग्गज चेहरे

शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार शिवपाल यादव को किसी भी परिचय की आवश्यकता नहीं है। एक समय में मुलायम सिंह यादव के बायां हाथ कहे जाने वाले शिवपाल यादव इटावा के जसवंतनगर से चुनाव लड़ रहे हैं। सपा मे सियासी घमासान के बाद अखिलेश का शिवपाल पर भरोसा कर टिकट देना बड़ी बात कहा जा रहा है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव खुद ही शिवपाल के लिए वोट मांग चुके हैं। जसवंतनगर में सिर्फ शिवपाल यादव की प्रतिष्ठा दांव पर तो लगी हुई है ही साथ ही मुलायम सिंह यादव की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है।

swati singh यूपी विस चुनावः ये हैं तीसरे चरण के दिग्गज चेहरे

स्वाति सिंह

तीसरे चरण में कई ऐसे चेहरे हैं जो बड़े राजनेताओं के खिलाफ टिप्पणी करके मशहूर हुए हैं। इन राजनेताओं में से एक हैं स्वाति सिंह। बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली स्वाति सिंह पहले भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनीं और बाद में भाजपा ने उन्हें चुनावी रण में उतारा है। स्वाति सिंह भाजपा के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी हैं। भाजपा ने उन्हें सरोजनीनगर से प्रत्याशी बनाया हैं। यह सीट भाजपा की प्रतिष्ठा से जुड़ी है।

 

rita bhauguna josi यूपी विस चुनावः ये हैं तीसरे चरण के दिग्गज चेहरे

रीता बहुगुणा जोशी

कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुई रीता बहुगुणा पर पहले ही बार में पार्टी ने भरोसा जताया है और उन्हें लखनऊ कैंट से प्रत्याशी बनाया गया है। पिछले चुनावों में कांग्रेस की प्रत्याशी रह चुकी रीता को इस सीट से 21 हजार 753 वोटों से जीत हासिल की थी। पिछले विधानसभा चुनावों में रीता ने भाजपा के सुरेश चन्द्र तिवारी को मात दी थी। अब उन्हें खुद भाजपा को जीताने के लिए मेहनत करनी है। इस सीट पर मुकाबसा दिसचस्प होने वाला है एक तरफ रीता है तो दूसरी तरफ सपा ने अपर्णा यादव को उतारा है। रीता के लिए अपर्णा तो चुनौती है ही लेकिन कांग्रेस के बाद भाजपा की तारीफें करना जनता को कितना लुभाएगा ये तो आगे ही पता चलेगा।

aparna yadav यूपी विस चुनावः ये हैं तीसरे चरण के दिग्गज चेहरे

अपर्णा यादव

लखनऊ कैंट विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। एक तरफ रीता बहुगुणा जोशी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने अपर्णा यादव के रूप में एक नया चेहरा राजनीति में उतारा है। अपर्णा को ना सिर्फ यादव परिवार की बहू होने का फायदा मिलने वाला है बल्कि युवा चेहरा होने के कारण वो मतदाताओं को ज्यादा आकर्षित कर सकेंगी। अपर्णा ने राजनीति में तो अब तक कोई बड़ा काम नहीं किया है लेकिन संगीत की दुनिया में एक नया मुकाम हासिल किया है।

nitin agrwaal यूपी विस चुनावः ये हैं तीसरे चरण के दिग्गज चेहरे

नीतिन अग्रवाल

सपा के कई नेताओं की तरह ही नीतिन अग्रवाल को राजनीति विरासत में मिली हुई है। नीतिन समाजवादी पार्टी के सहासचिव और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के बेटे हैं। हरदाई विधानसभा सीट सपा का गढ़ माना जाता है इसलिए नीतिन अग्रवाल पर भरोसा जताते हुए सपा ने उन्हें इसी सीट से उम्मीदवार बनाया है। वैसे भी हरदोई विधानसभा सीट पर नरेश अग्रवाल का काफी प्रभाव माना जाता है, जिसके कारण नीतिन के जीत के आसार ज्यादा लगाए जा रहे हैं।

samajwadi party यूपी विस चुनावः ये हैं तीसरे चरण के दिग्गज चेहरे

समाजवादी के लिए खास

उत्तर प्रदेश चुनाव की तीसरा फेज समाजवादी पार्टी के लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि सपा से बगावत करने वाले ज्यादातर नेता कोई किसी प्रतिष्ठित पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है तो कोई निर्दलीय से सपा को हराने के लिए तैयारी में है। एक तरफ सपा के खुद के बागी नेता उसे हराने में लगे हुए है तो दूसरी तरफ भाजप शिक्सत देने का कोई मौका नहीं गवाना चाहती।

crodpati neta ji यूपी विस चुनावः ये हैं तीसरे चरण के दिग्गज चेहरे

सबसे ज्यादा करोड़पति रण में

तीसरे चरण में सबसे ज्य़ादा करोड़पति रण में उतरने वाले हैं। कांग्रेस, भाजपा, सपा और बसपा ने सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है।

बसपा के  67 में से 56 यानि की 84%

भाजपा के 67 में से 61 यानि की 90%

सपा के 59 में से 51 यानि की 86%

कांग्रेस के 14 में से 7 यानि की 50%

रालोद के 40 में से 13 यानि की 33% प्रत्याशी करोड़पति हैं।

ashu das 1 यूपी विस चुनावः ये हैं तीसरे चरण के दिग्गज चेहरे आशु दास

ये भी पढ़ें

लखनऊ में इन प्रत्याशियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

रीता बहुगुणा का मुकाबला करेंगी मुलायम की बहू अपर्णा 

यूपी विस चुनावः डिंपल पर भारी पड़ती दिख रहीं हैं प्रियंका 

यहां जानिए स्वाति के दावों में है कितना दम

भाजपा से टकराएंगें यादव परिवार के नए चेहरे

Related posts

साले ने कर दी जीजा की हत्या, ये थी वजह

Vijay Shrer

Guru Tegh Bahadur Jayanti: पीएम मोदी रचेंगे एक और नया इतिहास, जानिए क्या है पूरा मामला

Neetu Rajbhar

नागपुर के पास टूटा ट्रेन का चक्‍का, टला बड़ा हादसा

mohini kushwaha