Breaking News featured राज्य

मेट्रों उद्घाटन को ”AAP” ने दिया राजनीतिक रंग, लोगों से कहा गुस्सा जाहिर करने के लिए दे चंदा

aap 1 मेट्रों उद्घाटन को ''AAP" ने दिया राजनीतिक रंग, लोगों से कहा गुस्सा जाहिर करने के लिए दे चंदा

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के उद्घाटन समारोह में दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निमंत्रण न देने को लेकर दिल्ली में राजनीतिक भूचाल आ गया है और आम आदमी पार्टी ने इसे राजनीतिक स्टंट करार दिया है। उद्घाटन समारोह में केजरीवाल को न बुलाने को लेकर आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को जमकर हवा दे रही है। इसी कड़ी में पार्टी ने जनता से आह्वान किया है कि आप लोग पार्टी को चंदा देकर अपना गुस्सा जाहिर करे। पार्टी ने अपने फेसबुक पेज और ई-मेल के जरिए लोगों से ये आह्वान किया है। पार्टी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि दिल्ली के सीएम को मैजेंटा लाइन मेट्रो के उद्घाटन समारोह में नहीं बुलाया गया, इसको लेकर अगर आप अपना गुस्सा जाहिर करना चाहते हो तो चंदा दे। यहीं नहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस मुद्दे को भुनाते हुए इसे दिल्ली की जनता का अपमान बताया।aap 1 मेट्रों उद्घाटन को ''AAP" ने दिया राजनीतिक रंग, लोगों से कहा गुस्सा जाहिर करने के लिए दे चंदा

पार्टी की तरफ से अपने समर्थकों को भावनात्मक संदेश में कहा गया है कि आप लोग पार्टी को 100 रूपये चंदा दें और साथ ही लोगों के गुस्से को एक संगठित ताकत में तब्दील करें   ई-मेल के साथ एक लिंक भी भेजा जा रहा है जोकी सीधा AAP को चंदा देने वाली वेबसाइट पर खुलता है। पार्टी को चंदा देने को लेकर पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब केंद्र सरकार द्वारा हमेशा हमारी पार्टी को दबाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि जब भी दिल्ली की निर्वाचित सरकार पर हमला होता है, तब-तब भारत के लोग खड़े होते हैं और पार्टी का समर्थन करते हैं। चंदा इस तरह के समर्थन की सिर्फ एक अभिव्यक्ति है।

यूपी के नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर को जोड़ने वाली मेजेंटा लाइन का उद्घाटन 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ किया था। इस कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम को न्योता नहीं दिया गया था जिससे पार्टी के नेता काफी नाराज हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में दिल्ली सरकार की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के बावजूद केजरीवाल को इस कार्यक्रम में न बुलाने पर AAP ने केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार की हिस्सेदारी वापस करने तक की मांग कर दी थी।

Related posts

चंपावत: सीएम तीरथ ने लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा, सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश

Nitin Gupta

BSEB 10th Class Answer Sheet: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की आंसर शीट जारी, जानिए कब आएगा रिजल्ट

Neetu Rajbhar

सीएम धामी ने दी हिमालयन कप ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम को ट्रॉफी

Neetu Rajbhar