यूपी

थाने में बैठकर दरोगा ने नियम-कानूनों को धुंए में उड़ाया!

meerut थाने में बैठकर दरोगा ने नियम-कानूनों को धुंए में उड़ाया!

मेरठ। नियमों की कड़ाई करने में लगी योगी सरकार के अधिकारी जरूर दुरस्त हो गए हैं लेकिन पुलिस अब भी सुस्त ही नजर आ रही है। हद तो तब हो गई जब मेरठ के पुलिस थाने में सभी नियम और कानूनों को दांव पर रखकर सिगरेट पीते नजर आए।

meerut थाने में बैठकर दरोगा ने नियम-कानूनों को धुंए में उड़ाया!

मेरठ में थाना लिसाड़ीगेट की चौकी पिलोखड़ी चौकी में दरोगा सुखपाल आराम से बैठकर सिगरेट में कश पर कश मार रहे है। इनको नही मालूम कि चौकी में इस तरह की हरकत करना बहुत गलत है और सीएम के आदेशों की सीधे सीधे अवहेलना है। सब को सुधारने वाली पुलिस खुद सुधरने के लिए तैयार नही है, सीएम आप खुद ही देख लो अपनी मित्र पुलिस का ये अंदाज़।

वहीं इस मामले में जब भारत खबर के संवाददाता ने सीओ कोतावली से बात की तो उन्होंने मामला संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव ने जांच के आदेश देते हुए उचित कार्रवाई करने की बात कही है।

यूपी की पुलिसिंग को बेहतर करने व लॉ एंड ऑर्डर को सुधारने के लिए सीएम पूरी तरह सख्त है, साथ ही बेहतर ब्योक्रेसी के लिए सभी विभागों में पान मसाला, बीड़ी सिगरेट को पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिया है लेकिन मेरठ पुलिस पर सीएम साहब के आदेशों का कोई असर नही पड़ता है।

rp shanu bharti थाने में बैठकर दरोगा ने नियम-कानूनों को धुंए में उड़ाया! शानू भारती, संवाददाता

Related posts

गोरखपुर कांड के बाद वरुण गांधी ने अपने क्षेत्र में इलाज के लिए दिए 5 करोड़

Pradeep sharma

अलीगढ़ में शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 10 की हालत नाजुक

Shailendra Singh

सबसे कम उम्र की अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड बनाएंगी ये बीजेपी प्रत्याशी 

sushil kumar