यूपी

नहीं थम रहा है नोटों की बरामदगी का सिलसिला

sant kabir nagar नहीं थम रहा है नोटों की बरामदगी का सिलसिला

संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखें के एलान के साथ-साथ आचार संहिता भी लग गई है। वहीं, पूरे प्रदेश के समस्त जनपदों में उडनदस्ता टीम और पुलिस टीम के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चल रहा है जिसमें प्रदेश के अधिकांश जनपदों से वाहनों से नोटों की बरामदगी हो रही है। इसी प्रकार संत कबीर नगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बुधा चौराहे पर उड़नदस्ता टीम और पुलिस की टीम ने सघन चेकिंग अभियान में इंडिका कार से एक लाख तेरह हजार आठ सौ रुपये बरामद किए हैं।

sant kabir nagar नहीं थम रहा है नोटों की बरामदगी का सिलसिला

प्राप्त जानकारी के अनुसार संत कबीर नगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बुधा चौराहे पर चेकिंग के दौरान उड़नदस्ता टीम प्रभारी मनोज शुक्ला ने बताया कि इंडिका कार से सौ रुपये की नब्बे हजार ,दो हजार के चार नोट, 500 की 20 पुरानी नोट के साथ ही 50 रुपये के 76 नोटों के साथ बीस और 10 के नोट भी बरामद हुए है बरामद रुपयो के बारे में कार चालक के द्वारा सही जानकारी न देने के कारण रुपये जब्त कर कानूनी कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है ।

शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, संवाददाता

Related posts

जयमाला से पहले दुल्हन ने कर दी फायरिंग और फिर आ गई पुलिस…

Rahul

पुलिस ने चलाया एंटीरोमियो अभियान, 3 मजनुओं को हिरासत में लिया

Breaking News

कोरोना को लेकर चिंता में योगी! शादी-समारोह में लोगों की संख्या पर फिर से लग सकती है पाबंदी

Hemant Jaiman